हिजबुल आतंकी मन्नान वानी के बाद अब हाथरस के बहाने दंगों के साजिशकर्ता PFI कार्यकर्ताओं के समर्थन में खड़े हुए AMU छात्र

हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी मन्नान वानी की मौत पर उसे शहीद बताकर ‘लेके रहेंगे आजादी’ के नारे लगाने की बात हो या नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ‘हिंदुत्व की कब्र खुदेगी एएमयू की छाती पर’, ‘कश्मीर मांगे आजादी’ जैसे आपत्तिजनक नारों की बात हो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) हमेशा से ही विवादों में रही है. विवादी की श्रंखला में एक और विवाद जुड़ गया है. रविवार को एएमयू छात्रों ने हाथरस (Hathras) की आड़ में यूपी में दंगों की साजिश रचने वाले पीएफआई कार्यकर्ताओं के समर्थन में मार्च निकाला. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई.


दरअसल, रविवार को मधुरा से गिरफ्तार 4 पीएफआई कार्यकर्ताओं कि रिहाही के लिए एएमयू छात्रों व कोऑर्डिनेशन कमेटी ने मिलकर रविवार को डक पॉंइंट से बाबा सैयद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. एएमयू बवाल में पिछने दिनों रिहा हुए छात्र नेता शरजील उस्मानी व अन्य नेताओं ने मार्च की अगुवाई की. छात्रों ने हाथरस कांड में पकडे़ गए चारों पीएफआई कार्यकर्ताओं को छोड़ने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय को सौंपा. छात्रों ने चारों युवकों के पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि मुस्लिमों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है, सराकर की तानाशाही बढ़ती जा रही है. इस दौरान उन्होंने यूएपीए का विरोध करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की.


हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी के समर्थन में लगे थे ‘लेके रहेंगे आजादी’ के नारे

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब एएमयू की धरती पर आतंकियों व दंगाइयों के प्रेम जागा हो इससे पहले इसी एएमयू में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी मन्नान वानी की मौत पर उसे शहीद बताकर ‘लेके रहेंगे आजादी’ के नारे लगाए गए थे. जिसका वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र कैसे एक आतंकी के समर्थन में देश विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं.



कश्मीर मांगे आजादी, हिंदुत्व की कब्र खुदेगी

बता दे कि अभी बीते साल ही नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एएमयू में देशविरोधी नारेबाजी हुई थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. जिसमें छात्र कश्मीर मांगे आजादी, केरल मांगे आजादी हिंदुत्व की कब्र खुदेगी एएमयू की छाती पर, सावरकर की कब्र खुदेगी एएमयू की धरती पर, बीजेपी की कब्र खुदेगी एएमयू की छाती पर’ नारे लगाते सुनाई दे रहे थे.



Also Read: AMU में फिर विवाद: पर्दे को लेकर लिखी हिंदू छात्रा की पोस्ट पर कट्टरपंथी मुस्लिम छात्र दे रहे ‘पीतल का हिजाब’ पहनाने की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )