गोरखपुर में ऐनुवल जनरल बॉडी मीटिंग का हुआ समापन मीटिंग में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया बैनर तले देश भर के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर, 16 फरवरी 2025 को गोरखपुर के नगर निगम सभागार में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ऐनुवल जनरल बॉडी की बैठक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम गोरखपुर के मेयर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव रहे।मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने देश के कोने-कोने से आए फेडरेशन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा खेल को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है श्री श्रीवास्तव ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जो आने वाले नौनिहालों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ एक अच्छा कैरियर भी प्रदान करता है।
खेलों के विकास के लिए प्रशिक्षणकर्ताओं की अहम भूमिका ,खेल हमारे राष्ट्रीय एकता और सद्भाव का प्रतीक: डा .मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर, गोरखपुर
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान मायाशंकर शुक्ल ने कहा कि हमें गर्व है कि हम सभी बाबा गोरखनाथ की तपोभूमि से उपजे हुए हैं और हम लोग कुश्ती की उपज भी हैं,हमें गर्व है कि इस तपो भूमि पर कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में लिया गया फैसला अनगिनत युवाओं के भविष्य के इतिहास बनकर उभरेगा। उक्त के क्रम में विशिष्ट अतिथि सिविल लाइन के पार्षद अजय राय ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेलो इंडिया का जो मुहिम चलाया गया है ,उसे इस फेडरेशन ने सच करके दिखाया, मैं फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों समेत मेंबरों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।उपरोक्त के क्रम में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को आगे ले जाना मेरी मुख्य भूमिका है मैं चाहता हूं कि हर देश के खिलाड़ी कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़ें, जल्दी ही वर्ल्ड चैंपियनशिप कार्यक्रम करने की प्लानिंग चल रही है।फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार राय ने उपस्थित सभी आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए कहा कॉम्बैट की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में देश के लगभग 28 प्रदेशों एवं केंद्र शासित राज्यों के खेल प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कॉम्बैट फेडरेशन द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाले नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के चैंपियनशिप में सहयोग देने का वादा किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक संजय पाण्डेय सहित देश के कोने-कोने से आए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सुनील मणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पदाधिकारियों समेत मेंबरों को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता,सजग सर्वजन के संपादक सुशील कुमार सिंह, पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ सुनील मणि त्रिपाठी,नरेंद्र बहादुर सिंह,भानु , सुरेश बाबू, भानु प्रताप, चिंतामणि,रितेश यादव, पोस्ट मास्टर नरेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, परविन्द्र सिंह,कमलेश यादव, जितेंद्र, मुनजी पासवान, अभिषेक सिंह, बजरंगी यादव,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रप्रकाश मणि, मांगीलाल बिश्नोई, राजकुमार शर्मा,दीपाली नदी, रामचंद्रन,हफ़ीजुल रहमान, आशीष राय, हिमांशु,अभिषेक कुमार,विकास दत्ता,लिटन राय समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।।
Also Read गोरखपुर में ऐनुवल जनरल बॉडी मीटिंग का हुआ समापन मीटिंग में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया बैनर तले देश भर के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा