Home Lok Sabha 2019 हर कारोबारी जीएसटी से परेशान है और ये टी-शर्ट बेच रहें हैं,...

हर कारोबारी जीएसटी से परेशान है और ये टी-शर्ट बेच रहें हैं, वाह! क्‍या चौकीदार है: असदुदीन ओवैसी

लोकसभा चुनाव के चलते ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर निशाने में लिया है. उन्होंने कहा- ‘हर कारोबारी जीएसटी पे परेशान है और ये टी-शर्ट बेच रहें हैं. वाह! क्‍या चौकीदार है. जेट एयरवेज डूब गया, ये चौकीदार 1500 करोड़ एसबीआई के दे रहे हैं उसको. ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हजारों फैक्‍टरियां बंद हैं. क्‍या आप उनको लोन नहीं दे सकते’? इससे पहले ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था.



Also Read: आगरा: राज बब्बर की सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में लगाई गई 2 लंगूरों की ड्यूटी


सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ को लिया आड़े हाथ

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को रेखांकित किया जिसमें कि नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (NTRO) ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई हमले से पहले वहां करीब 300 सक्रिय मोबाइल फोन होने का पता लगाया था. ओवैसी ने सवाल किया- ‘मैं राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि यदि एनटीआरओ बालाकोट में करीब 300 मोबाइल फोन देख सकता है तो क्या दिल्ली में बैठकर आप यह नहीं देख पाये कि किस तरह से 50 किलोग्राम आरडीएक्स पुलवामा में लाया गया’. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.


Also Read: अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका, कभी राजीव और सोनिया के प्रस्तावक रहे हाजी सुल्तान के बेटे हारून लड़ेंगे राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव


कभी चायवाला तो कभी फकीर बन जाते है मोदी: अकबरुद्दीन

वहीं, हैदराबाद के पुराने शहर की चंद्रायनगुट्टा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ने पीएम मोदी के चौकीदार अभियान का मज़ाक उड़ाया. उन्होंने कहा- ‘मैं मोदी भक्तों पर और मोदी को वोट करने वालों पर हैरान हूं. कभी मोदी चायवाला बन जाते हैं और कभी फकीर बन जाते है’.


Also Read: टिकट न मिलने से नाराज जोशी, बोले- नहीं करूँगा ऐलान, शाह को बताना चाहिए था


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange