बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कांग्रेस को वोट देने का एलान किया है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है, उपाध्याय के मुताबिक अगर कांग्रेस उनकी शर्त मान लेती है तो वो पंजे का बटन दबाने के लिए सोच सकते हैं.
बुधवार को ट्वीट करते हुए अश्विनी उपाध्याय ने लिखा “पिताजी और माताजी ने निर्णय लिया है कि यदि @RahulGandhi जी @priyankagandhi जी और सोनिया जी 100 तक गिनती और 20 तक पहाड़ा बिना देखे लिख दें तथा मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के बीच अंतर बता दें तो वह @INCIndia को वोट देने पर पुनर्विचार कर सकते हैं”
इसके अलावा उपाध्याय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा “यदि @RahulGandhi @priyankagandhi और सोनिया जी “एक देश एक नाम एक निशान एक विधान एक संविधान एक राष्ट्रगान और समान शिक्षा समान चिकित्सा समान नागरिक संहिता” का समर्थन करें तथा कालाधन बेनामी और आय से अधिक संपत्ति रखने वालों को फांसी देने का वादा करें तो मैं भी पंजे की बटन दबा सकता हूँ”.
बता दें कि अश्विनी उपाध्याय ने समान शिक्षा, समान चिकित्सा, समान नागरिक संहिता, तीन तलाक, बहुविवाह, हलाला, मुताह, शरिया अदालत, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, जनसंख्या नियंत्रण तथा चुनाव सुधार, प्रशासनिक सुधार, पुलिस सुधार, न्यायिक सुधार और शिक्षा सुधार पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में 50 से अधिक जनहित याचिकाएं दाखिल की हैं. इन्हें भारत का ‘पीआईएल मैन’ भी कहा जाता है.
Also Read: लखनऊ: हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )