UP में पहले चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा के लिए तैनात की गईं केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assambly Election)के पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी तक नामांकन हुआ था। पश्चिमी यूपी के इन 11 जिलों की सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मतदान को एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है। सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात की गई हैं।

इन सीटों पर हो रहा चुनाव

जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच, आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। इन सभी सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए।

अगर इन मतदान केंद्रों की बात करें तो में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर। 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं। पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

करना होगा नियमों का पालन

वहीं पहले ही चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव के लिए कोविड और समय से जुड़े नियम तय कर चुका है। नियम के मुताबिक जो लोग मतदान केंद्रों पर छह बजे तक लाइन में लग गए हैं, उनको वोट डालने का मौका दिया जाएगा। छह बजे के बाद आने वालों को मतदान का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही लोगों को मतदान केंद्र में मास्क पहनकर आना होगा। इसके बिना उन्हें इंट्री नहीं मिलेगी। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

Also read: UP Election: कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, सरकार बनी तो 10 दिनों में माफ होगा किसानों का कर्ज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )