गोंडा: अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फावड़े से हमला, पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, जब पुलिस टीम अवैध शराब के धंधे पर छापेमारी करने पहुंची तो दबंगों ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस किसी तरह से पहले तो वहां से भाग खड़ी हुई, बाद में अन्य पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुटी है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गोंडा के गोंडियनपुरवा क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस यहां पहुंची थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों पर शिकंजा कसने की कोशिश की उन्होंने फावड़े से पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Video देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3565842163454098/


Also read: UP पुलिस को मिले 24 नए दारोगा, DIG ने दिलाई शपथ


आठ व्यक्तियों को किया गया अरेस्ट

इस घटना का कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया और कोतवाली नगर पुलिस ने दबिश देकर घटना में संलिप्त आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अफसरों ने कहा कि अवैध शराब की बरामदगी भी हुई है, किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री नहीं करने दी जाएगी, इसे रोकने के लिये लगातार दबिश दी जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )