रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के इनायतनगर थाने में तैनात दारोगा के खिलाफ एक महिला ने एफआईआर (FIR Against Sub Inspector) दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि दारोगा ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। महिला ने हमले की धारा में भी केस दर्ज कराया है। वहीं, छेड़छाड़ के दौरान शोर-शराबा सुन पहुंचे ग्रामीणों ने दारोगा को पीट दिया, जिसकी वजह से दारोगा घायल भी हुआ है।
बयान लेने गया था दारोगा
मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले की विवेचना में आरोपी महिला का बयान लेने गए थे। इस मामले में नितौरा निवासी गुलशन कुमार यादव, बीकापुर क्षेत्र निवासी महिला व रवि कुमार आरोपी हैं। मामले की विवेचना मूलरूप से गोरखपुर के सहजनवा निवासी उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप यादव कर रहे हैं।
दारोगा सिविल ड्रेस में बिना किसी पुलिस कर्मचारी को साथ लिए ही रविवार की शाम महिला के घर पहुंच गए। इस दौरान घरवालों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि वह बयान लेने के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र से आए हैं। इसके बाद महिला को पूछताछ के लिए कोछा बाजार बुलाया।
ग्रामीणों ने दारोगा की कर दी पिटाई
महिला का आरोप है कि अकेले में बयान लेते समय दारोगा केपी यादव ने उससे छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता की। ऐसे में महिला ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर ग्रामीण आ पहुंचे और उन्होंने दारोगा की पिटाई कर दी। वहीं, इसकी सूचना पाकर पहुंची बीकापुर कोतवाली पुलिस ने दारोगा को सीएचसी ले जाकर इलाज व मेडिकल कराया।
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद दारोगा केपी यादव के खिलाफ छेड़खानी के तहत नामजद केस दर्ज किया गया है। बीकापुर कोतवाली मामले की विवेचना कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )