उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एएसपी शुभम अग्रवाल (ASP Shubham Agrawal) ने बुजुर्ग सिपाही को खाना खाने से मना कर दिया और ड्यूटी पर वापस लौटने का निर्देश दिया। वीडियो में अफसर सिपाही को फटकारते हुए कहते हैं कि यहां खाने के लिए बुलाया गया है? इसके बाद वह सिपाही से खाने की प्लेट रखने के लिए कहते हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र का है, जहां एक स्कूल में भाजपा की एक बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे। यहां एएसपी शुभम अग्रवाल की ड्यूटी लगी थी। कार्यक्रम में खाने-पीने की भी व्यवस्था थी। ऐसे में एक बुजुर्ग सिपाही वहां खाना खाने लगा। यह देख एएसपी उस पर भड़क गए और फटकार लगाते हुए कहा कि यहां खाना खाने के लिए बुलाया है, यहां रखो प्लेट, शर्म नहीं आती ड्यूटी पर हो। अभी थोड़ी देर बाद खा लेना आ जाने दो फिर खा लेना।
आजमगढ़ में ट्रेनी आईपीएसई शुभम अग्रवाल ने सिपाही को ख़ाना खाते देख फटकार लगा दी.
साहब की डांट के बाद सिपाही को प्लेट रखनी पड़ी. अति निन्दनीय ईश्वर माफ़ नहीं करेगा। pic.twitter.com/bJ376KjJvU
— ⚔️ Dr. Suraj Pratap Singh🇮🇳 ⚔️ (@loveindia33) February 14, 2024
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि अगर खाना शुरू कर दिया था तो फिर खाना वापस नहीं रखवाना चाहिए था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा की कम से कम खा रहे थे तो खा लेने देते साहब…पेट से बड़ा पापी और कुछ नहीं है इस जगत में। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अधिकारी रौब के मारे उम्र का लिहाज करना भूल गए।
Also Read: UP में DSP श्रेष्ठा ठाकुर संग फर्जी IRS अफसर बन युवक ने कर ली शादी, चौंका देगी इस धोखेबाज की कहानी
वहीं, इस घटना को लेकर आजमगढ़ पुलिस की ओर से सफाई देते हुए बताया गया कि जनपद आजमगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के कार्यक्रम के दौरान कुछ ड्यूटीरत पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर अनुपस्थित पाए गए, जिनको वापस उनके ड्यूटी प्वाइंट पर भेजा गया। बता दें कि आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। उन्होंने तीन सत्रों में आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक कर 2024 के चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )