समाजवादी पार्टी के लिए राज्यसभा का चुनाव (Rajya Sabha Elections) सिरदर्द साबित हो रहा है। माना जा रहा था कि सपा तीन राज्यसभा सीटों पर आसानी से अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन, अब पार्टी के भीतर से उठ रही आवाजों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, मंगलवार को समाजवादी पार्टी को एक नहीं बल्कि 2 बड़े झटके लगे हैं। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और अब सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) भी अखिलेश यादव से नाराज़ बताई जा रही हैं। पल्लवी पटेल ने साफ कर दिया है कि वो राज्यसभा में सपा के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगी।
जय बच्चन व आलोक रंजन को लेकर जताया ऐतराज
कहा जा रहा है कि पल्लवी पटेल उन तीन नामों से नाखुश हैं, जिन्हें समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पल्लवी पटेल को जया बच्चन और आलोक रजन के राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर ऐतराज है। मीडिया से बातचीत के दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की लड़ाई को अगर बच्चन या रंजन बनाने का प्रयास करेंगे तो वह साथ नहीं हैं।
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha nominations, Apna Dal (Kamerawadi) leader Pallavi Patel says "I am committed to the fact that if we are taking votes from the Dalit and backward Muslim community, then they should also be represented honestly. We are giving the slogan of PDA and… pic.twitter.com/PoonJ4VUJR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2024
पल्लवी पटेल ने कहा कि ये कोई फिल्मी लड़ाई नहीं है। ये लड़ाई गांव, गरीब, पिछड़ा और अल्पसंख्यक की हो रही है। सपा को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा के उम्मीदवारों में पीडीए के लोग शामिल नहीं हैं। अगर इनके हक व अधिकारों के साथ धोखा होगा तो आवाज उठाना जरूरी है। मैं इस धोखेबाजी में शामिल नहीं हूं।
Also Read: मुजफ्फरनगर: CM योगी ने मंच से कहा- डबल इंजन की सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है
उन्होंने कहा कि मुसलमान समाज के लोग भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़ा है। उम्मीदवारों में मुस्लिम प्रत्याशी न होना उनके साथ धोखा है। सपा ने पीडीए को फ़ॉलो नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा में उनकी राय नहीं ली गई है। वहीं, पल्लवी पटेल ने जया बच्चन को उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि क्या पिछड़े समाज की कोई महिला प्रत्याशी नहीं हो सकती थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )