बदायूं: बाल विकास प्रदर्शनी के नाम पर परोसा जा रहा अश्लील डांस, तमाशबीन बने पुलिसकर्मी

जिन पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, बदायूं में वही पुलिसकर्मी नियमों को ताक पर रख रहे हैं. दरअसल, बदायूं के सहसवान में लगी बाल विकास प्रदर्शनी के नाम पर अब वहां अश्लील डांस की महफिल सजने लगी है. बड़ी बात ये है कि, अफसरों ने इस अश्लील डांस को रोकने का निर्देश भी दिया लेकिन सहसवान पुलिस निर्देशों को दरकिनार ही नहीं कर रही बल्कि खुद वहां पहुंचकर महफिल का हिस्सा बन रही है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल तो अभी तक कहीं पर किसी तरह की कार्रवाई की खबर सामने नहीं आ रही है.

पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा पूरा खेल

जानकारी के मुताबिक, बदायूं के सहसवान में तकरीबन एक पखवाड़ा पहले बाल विकास प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को नई जानकारियां देने समेत उत्पादों की बिक्री था. पर अब यहां अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला डांस शुरू हो चुका है. बड़ी बात ये है कि, सहसवान कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी भी इस प्रदर्शनी में रोजाना शाम को पहुंच जाते हैं. बताया जाता है कि पुलिस की सरपरस्ती में पूरा खेल चल रहा है.

Also Read: बिजनौर: चौकी इंचार्ज के साथ मॉर्निंग वॉक गया था सिपाही, चलते-चलते अचानक हो गई मौत, मचा हड़कंप

अक्सर होती हैं मारपीट की घटनाएं

अश्लीलता भरे डांस के साथ यहां का आलम यह है कि यहां अक्सर लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं भी होती हैं लेकिन घटनास्थल प्रदर्शनी का लिखा जाएगा, इस डर से पुलिस किसी मामले को रिकार्ड में दर्ज नहीं करती. खबरों की मानें तो केवल खाकी ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं है बल्कि खादी की वैरायटी शो के संचालन में भागीदारी है. सत्ताधारी नेता भी अफसरों पर यह दबाव बनाते दिखते हैं कि वैरायटी शो लगातार चलने दिए जाएं. जिस वजह से ये अश्लीलता भरे डांस पूरे जोरों से चल रहे हैं.

Also read : बिकरू कांड: चौबेपुर थाने का पूर्व SO विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज केके शर्मा बर्खास्त, विकास दुबे से मुठभेड़ की कर दी थी मुखबिरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )