बिजनौर: चौकी इंचार्ज के साथ मॉर्निंग वॉक गया था सिपाही, चलते-चलते अचानक हो गई मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले से पुलिस महकमे के लिए बुरी खबर सामने आई है। यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले नजीबाबाद में तैनात सिपाही की चलते-चलते अचानक मौत (Constable Died) हो गई है। वहीं, इसकी जानकारी होने पर जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है।

जलालाबाद पुलिस चौकी पर तैनात था सिपाही

मिली जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद थाने की जलालाबाद पुलिस चौकी पर तैनात 35 वर्षीय सिपाही खुर्शीद अहमद की बुधवार की सुबह अचानक मौत हो गई। सिपाही खुर्शीद अहमद चौकी इंचार्ज चंद्रवीर सिंह के साथ सुबह के वक्त पैदल सैर पर निकले थे। इस दौरान चलते-चलते अचानक ही सिपाही जमीन पर गिर पड़ा।

Also Read: कानपुर: दारोगा पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई FIR, दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था दबाव

इस दौरान चौकी इंचार्ज चंद्रवीर सिंह ने उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। वहीं, उनकी मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

सिपाही की मौत से महकमे में शोक की लहर

सिपाही खुर्शीद अहमद की मौत पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी रविंद्र वर्मा ने शोक व्यक्त किया है। सिपाही खुर्शीद अहमद संभल जिले के थाना असमोली के गांव मथना के रहने वाले थे। अभी तीन सप्ताह पहले ही उनकी नजीबाबाद थाने में तैनाती हुई थी।

Also Read: लखनऊ: परीक्षार्थी के एक ट्वीट पर पंचर वाला मिस्त्री लेकर पहुंची UP Police, हो रही सराहना

मृतक सिपाही खुर्शीद जलालाबाद पुलिस चौकी में बने कक्ष में ही रहते थे। सिपाही की मौसी कस्बा साहनपुर में रहती हैं। खुर्शीद की मौत की खबर मिलते ही सबसे पहले उनके मौसेरे भाई पहुंचे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )