राधिका आप्टे अलग तरह के रोल और फिल्में कर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी हैं । साथ ही वो अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं । पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ रिलीज हुई थी । इसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था । अब उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ आने वाली है ।
Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक
हाल ही में राधिका ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया । आपबीती बताते हुए राधिका ने कहा कि एक विदेशी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ था । उस वक्त राधिका को बैक पेन की प्रॉब्लम थी ।
Also Read : शर्लिन चोपड़ा ने Nude पोज़ देते हुए खेला ये गेम, फैंस बोले – OMG ये कैसे किया
लिफ्ट में जाते वक्त उन्हें क्रू का एक मेंबर मिला । उसने राधिका से कहा कि अगर उन्हें कोई तकलीफ हो तो वो रात में उसे मसाज के लिए बुला सकती हैं। उस समय राधिका को ये बात थोड़ी अजीब लगी । दूसरे दिन राधिका ने इसकी शिकायत डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से की ।
उन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया । इसके बाद वो शख्स राधिका से ठीक व्यवहार करता नजर आया । राधिका ने बताया, ‘बाद में मुझे पता चला कि मसाज ऑफर करना उनके कल्चर में आम बात है । उस शख्स ने मदद के भाव से ये बात बोली थी.
Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं
‘इसके बाद शूटिंग के दौरान वो शख्स सामान्य नजर आया । उसने मुझसे माफी भी मांगी । ये सिस्टम की बात है । जब तक हमारे देश में ऐसे मामलों को लेकर एक प्रॉपर सिस्टम नहीं बनेगा, इन्हें गलत तरीके से लिया जाता रहेगा । अकसर हम इसे गलत समझ लेते हैं ।’
Also Read : मिया खलीफा की सेमी न्यूड फोटो ने मचाया पॉर्न इंडस्ट्री में धमाल, सभी पॉर्नस्टार को छोड़ा पीछे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )