उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले में एक शौहर ने अपनी पत्नी के सामने अजीबो-रीब शर्त रख दी। शौहर ने कहा पत्नी से कहा कि अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो मेरे भाई और बहनोई के साथ हलाला (Halala) करना पड़ेगा। वहीं, जब पत्नी ने यह शर्त मानने से इंकार कर दिया तो शौहर ने उसे तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया। यही नहीं शौहर ने पत्नी को धमकाते हुए कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार दूंगा। इस मामले में पीड़ित पत्नी ने जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
निकाह के बाद से महिला को किया जा रहा था प्रताड़ित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीनगर की युवती का निकाह 22 जुलाई 2015 को पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव निवासी एक युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। महिला के साथ मारपीट की जाती थी।
वहीं, निकाह के एक साल बाद ही पति सऊदी अरब चला गया। इधर, ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपने मायके आकर रहने लगी। महिला ने अपने पति से इसकी शिकायत की। इस पर सऊदी में बैठे पति ने महिला को साथ नहीं रखने की धमकी दी। तलाक देने की बात कही और दूसरी शादी करने की भी बात कह दी।
तलाक के साथ जान से मारने की धमकी
सूत्रों ने बताया कि करीब चार साल से पीड़िता मायके में है। वहीं, जून 2022 को शौहर सऊदी से लौटा। पति ने महिला के सामने शर्त रखी कि वह अगर फिर से उसके साथ रहना चाहती है, तो उसे देवर और बहनोई के साथ हलाला करना पड़ेगा। महिला ने पति की बात नहीं मानी। इस पर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया साथ ही धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार दूंगा।
पीड़िता ने एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एएसपी ने तत्काल केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना कोतवाली नगर में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति, उसके भाई, जेठानी, बहनोई के खिलाफ उत्पीड़न, गालीगलौज, धमकी और मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा की धारा में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )