लखनऊ: रिजवान ने हिंदू बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर 1 लाख में युवक को बेचकर हुआ था फरार

राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सआदतगंज पुलिस ने हिंदू बनकर युवती से दोस्ती करने और फिर 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण करने के आरोपी रिजवान (Accused Rizwan) को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती ने आरोपी रिजवान पर उसे डेढ़ लाख रुपए लेकर दूसरे युवक को बेचने का भी आरोप लगाया है।

पीड़िता की मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

इस मामले में पीड़ित युवती की मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़िता को रोहतक से बरामद कर मुख्य आरोपी रिजवान और खरीदने वाले विकास सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल को युवती संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी।

Also Read: अतीक के बेटे असद का बिल्डर के साथ Audio वायरल, धमकाते हुए मांगे एक करोड़, उसने दिए 80 लाख

उन्होंने बताया कि परिवार की तरफ से बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सर्विलांस की मदद से युवती की कॉल डिटेल से एक युवक का नंबर मिला। जिसके बाद वरुण सिंह उर्फ रिजवान के विषय में जानकारी हुई। जिसकी आखिरी लोकेशन चारबाग में थी।

बुनाई कारीगर है आरोपी रिजवान

इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके बाद आरोपी की लोकेशन बिजनौर मिलने लगी। बिजनौर पहुंचने पर आरोपी घर पर नहीं मिला। उसकी लोकेशन नेपाल में मिली। सर्विलांस के जरिए छानबीन में एक और संदिग्ध नंबर सामने आया। यह नम्बर वजीरबाग में रहने वाली युवती का निकला।

Also Read: Atique-Ashraf Murder: आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, कानपुर के D-2 गैंग के अपराधी बाबर ने कराया था पिस्टलों का इंतजाम

युवती से पूछताछ में पता चला कि आरोपी रिजवान बुनाई कारीगर है। काम के दौरान ही उसकी लापता युवती से दोस्ती हुई थी। उसने युवती को अपनी पहचान वरुण सिंह बताई थी। पुलिस ने उसी युवती से आरोपी को बातों में उलझाकर लखनऊ बुलाया गया। इसके बाद सआदतगंज में अम्बेडकर पार्क के पास से कार सवार वरुण सिंह उर्फ रिजवान और विकास सिंह को पकड़ा गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। पीड़िता ने वरुण सिंह उर्फ रिजवान पर शारीरिक शोषण और अपने जानने वाले युवक को पैसा लेकर बेचने का आरोप लगाया है। वरुण के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )