बरेली: हेडमास्टर खुर्शीद अली छिप-छिपकर बनाता था शिक्षिका का वीडियो, करता था अश्लीलता, विरोध करने पर बरसाए पत्थर

बरेली (Bareilly) जनपद में फरीदपुर के सैदपुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने कुछ ऐसा देखा, जिसे शायद ही वह कभी भुला पाएं। महिला शिक्षकों ने हेडमास्टर खुर्शीद अली (Head Master Khurshid Ali) पर अश्लील नजरिए से छिप-छिपकर उनके वीडियो बनाने का आरोप लगाया तो स्कूल जंग के मैदान में तब्दील हो गया। हेडमास्टर ने आपा खो दिया और महिला शिक्षकों से हाथपाई करने के बाद उन्हें पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अशोभनीय हरकतें करने का हेडमास्टर पर आरोप

स्कूल के हेडमास्टर खुर्शीद अली का कहना है कि महिला शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की जगह लैपटॉप चलाती रहती हैं। कई बार चेतावनी देने के बावजूद बदलाव नहीं आने पर वह अधिकारियों के सामने सबूत के तौर पर पेश करने के लिए वीडियो बना रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

Also Read: मैनपुरी में कुरान पढ़ाने के बहाने 8 साल की बच्ची को रोका, फिर इमाम ने मदरसे में ही किया रेप, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 1 लाख का जुर्माना भी ठोका

वहीं, महिला शिक्षकों का आरोप है कि हेडमास्टर पहले से ही अक्सर छिप-छिपकर उनके वीडियो बनाते रहे हैं। कई बार बच्चों और स्टाफ के सामने उनके साथ अशोभनीय हरकतें भी कर चुके हैं। महिला शिक्षकों के अनुसार, गुरुवार को भी हेडमास्टर को छिपकर वीडियो बनाते देख उन्होंने विरोध जताया तो वह हमलावर हो गए। हेडमास्टर ने उनके साथ गालीगलौज और हाथापाई शुरू कर दी।

शिक्षिका पर चलाए पत्थर, दी मरवाने की धमकी

एक महिला शिक्षक द्वारा बनाया गया पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह यह कहते हुए अपने मोबाइल से हेडमास्टर का वीडियो बना रही हैं कि गांव वालों को भी तो पता चले कि करता क्या है ये बुड्ढा। वहीं, हेडमास्टर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि तुम्हारा वीडियो बनाने के अलावा मेरे पास और कोई काम नहीं है क्या।

Also Read: अपहरण कर 6 महीने बंधक बनाकर रखा, कई बार रेप, इस्लाम कबूने का बनाया दबाव, हमीरपुर में जाकिर के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

इस बीच विवाद बढ़ने पर अचानक हेडमास्टर शिक्षिका के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं। इस दौरान हेडमास्टर शिक्षिका को धमकी दते हैं कि रास्ते में मरवा दूंगा। स्टाफ की बीच-बचाव की कोशिशों के बीच शिक्षिका मोबाइल बचाकर वीडियो बनाती रहती है तो उस पर पत्थर फेंकने लगते हैं। पुरुष स्टाफ ने बमुश्किल उन्हें काबू में किया।

हेडमास्टर पर कार्रवाई की सिफारिश

वीडियों में देखा जा सकता है कि इस घटनाक्रम को देखकर स्कूल में पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे डर हुए हैं। हाथापाई और पत्थरबाजी के दौरान वे अपनी जगह जड़ बने बैठे पूरा नजारा देखते रहे। इसी बीच हेडमास्टर ने उन्हें घर जाने को कहा तो उनमें भगदड़ मच गई। अपने बस्ते उठाकर वे घर की ओर दौड़ पड़े।

Also Read: लव जिहाद: मुनफद ने रवि बन झारखंड की नाबालिग हिंदू लड़की को फंसाया, फिर बदायूं लाकर जबरन निकाह और धर्मांतरण का प्रयास, गिरफ्तार

वहीं, घटना के बाद स्कूल के महिला और पुरुष शिक्षकों ने बीईओ शशांक शेखर मिश्रा को घटनाक्रम के वीडियो के साथ शिकायत सौंपी। बीईओ ने बताया कि उन्होंने वीडियो को अपनी रिपोर्ट के साथ बीएसए को भेज दिया है। इस रिपोर्ट में स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )