बरेली में लव जिहाद: इमरान ने सुरेंद्र बनकर युवती को फंसाया, फिर अश्लील फोटो खींचकर जबरन धर्मांतरण और निकाह, मीट खाने को किया मजबूर

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के इज्जतनगर के बिहारमान नगला के रहने वाले मुस्लिम युवक इमरान (Imran) ने सुरेंद्र बनकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, इमरान उर्फ सुरेंद्र ने युवती के अश्लील फोटो खींचे और ब्लैकमेल कर जबरन धर्म परिवर्तन (Forcibly Conversion) कराकर निकाह भी कर लिया। इसके बाद इमरान उसे छोड़कर चला गया। अब पीड़िता ने इज्जतनगर थाने में इमरान और उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अश्लील फोटो खींचकर बताई अपनी हकीकत

पीड़ित युवती ने बताया कि दो साल पहले वह कंप्यूटर कोर्स सीखने एक सेंटर में जाती थी। वहां उसकी एक लड़के से जान पहचान हो गई। लड़के ने अपना नाम सुरेंद्र बताया। उसका इलाके में ही मेडिकल स्टोर है। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। सुरेंद्र ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही उसकी अश्लील फोटो खींच लीं। इसके बाद युवती को बताया कि उसका असली नाम इमरान खान है।

Also Read: अलीगढ़: दलित बहनों की शादी में दूल्हे और बारातियों पर फेंके गए अंडे, मुस्लिम इलाके में हुई घटना, अंसार व शाहरुख समेत 4 के खिलाफ FIR

जबरन धर्मांतरण और फिर किया निकाह

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद इमरान उसपर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा और फिर 26 मई 2020 को निकाह कर लिया। निकाह के बाद इमरान के घर वाले युवती का उत्पीड़न करने लगे। कहने लगे कि जब तक यह मीट नहीं खाएगी तब तक मुसलमान नहीं बनेगी। युवती ने मीट खाने से साफ मना कर दिया।

Also Read: ‘म्यूजिक से डर रहे हमारे बकरे’, मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों ने जबरन बंद कराया दलित की बारात का DJ, बारातियों संग की मारपीट, आस मोहम्मद समेत 4 के खिलाफ तहरीर

इस पर उसे अमानवीय यातनाएं दी जानें लगीं। भूखा प्यासा रखा जाता था, मारपीट की जाती थी। करीब छह महीने साथ रहने के बाद इमरान युवती को छोड़कर चला गया। काफी समय तक जब उसका पता नहीं चला तो युवती ने इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। तब पुलिस ने इमरान को पकड़ा था। वह बरेली में ही किसी की गाड़ी चला रहा था।

आर्य समाज मंदिर में भी की शादी

युवती ने बताया कि इमरान की मां रिफत भी हिंदू होने के कारण उसे नहीं अपना रही थी। उसने निकाहनामा फाड़कर फेंक दिया था। शादी का कोई सबूत न होने पर युवती भी जिद पर अड़ गई जिस कारण इमरान ने आर्य समाज मंदिर में भी सुरेंद्र बनकर 2020 में उससे शादी की। इसके बाद से उसके घर वाले और ज्यादा जुल्म करने लगे। बाद में इमरान छोड़कर चला गया।

Also Read: ‘मैं इकरार कुरैशी पक्का मुसलमान हूं, बच्चों का खतना और धर्मांतरण नहीं कराओगी तो सबको काटकर फेंक दूंगा’, आगरा में लव जिहाद का शिकार बनी रचना सोलंकी

जब इस मामले में कार्रवाई की बात की गई तो इमरान और उसके परिजनों ने समझौता कर लिया। कुछ दिन तक इमरान युवती को लेकर हवाई अड्डे के पास एक किराए के मकान में रहा। करीब एक माह वहां रहने के बाद फिर युवती को छोड़कर चला गया। युवती की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने इमरान खान उर्फ सुरेंद्र, उसकी मां रिफत बी, इमरान के भाई मिसयार, खुर्शीद, इरशाद के अेलावा बहनोई आफताब व मोइन खान के खिलाफ धर्मांतरण, धोखाधड़ी, दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट, षडयंत्र करने आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )