‘कैराना और बंगाल की तरह यहां भी हिंदुओं को भगा देंगे’, बरेली में BJP बूथ अध्यक्ष के घर पत्थरबाजी, घर में घुसकर अब्दुल हामिद ने साथियों संग पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के मुस्लिम बहुल गांव में बीजेपी बूथ अध्यक्ष (BJP Booth President) के घर पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि कैराना, बंगाल की तरह यहां भी हिंदुओं को भगा देंगे। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की है। वहीं, पुलिस इसे 2 पक्षों का विवाद मानकर जांच कर रही है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है।

जानकारी के अनुसार, मझौआ हेतराम गांव में करीब 75 प्रतिशत मुस्लिम आबादी और बाकी हिंदू हैं। यहां रहने वाले जोगेंद्र कुमार बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी पत्नी रीना क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जोगेंद्र ने बताया कि प्रधान रुखसाना बेगम का पति अब्दुल हमीद (Abdul Hamid) राजनीतिक वर्चस्व की वजह से रंजिश रखता है।

Also Read: देवबंद में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, शातिर अपराधी मुस्तकीम गिरफ्तार

बीजेपी कार्यकर्ता होने की वजह से पिछले पंचायत चुनाव में उसका विरोध किया। इसलिए वह रंजिश रखने लगा। उसके परिवार के लोग आए दिन हिंदू परिवारों पर तंज सकते हैं। उन्होंने बताया कि किछ दिन पहले मंदिर से 14 साल पुराना हैंडपंप भी उखड़वाकर दूसरी जगह लगा दिया। इसका विरोध करने पर अब्दुल हमीद और उसका बेटा हमलावर हो गए थे।

जोगेंद्र की पत्नी रीना ने बताया कि 11 मई को वह घर पर अकेली थी। आरोप है कि हमीद अपने बेटे सहित अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुस गया और उसे जमीन पर गिराकर पीटा। जोगेंद्र का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि विधायक और उनके समर्थक बचाने नहीं आएंगे।

Also Read: फतेहपुर में लव जिहाद: अरशद ने कृष्णा बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, फिर धर्मांतरण कराकर निकाह

इस मामले में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र का कहना है कि धर्म स्थल से हैंडपंप हटाने को लेकर विवाद हुआ है। शुक्रवार को वहां पुराना हैंडपंप लगवा दिया गया है। प्रधान के चबूतरे पर लगा सरकारी हैंडपंप वहीं लगा है। उसमें मीटर का कनेक्शन भी है। आरोप को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी गई है। मामले की गंभीरता से जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )