उत्तर प्रदेश के उन्नाव (unnao) जनपद की अजगैन कोतवाली क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव में सोमवार देर रात करीब 2 बजे मवेशियों की हत्या कर मांस तैयार किये जाने की सूचना पर स्वाट और अजगैन पुलिस ने दबिश देकर गोतस्करों को घेर लिया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान लखनऊ के अमीनाबाद थाना चिकमंडी निवासी फैसाल उर्फ फैजल पुत्र फरहीन के रूप में हुई है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में फैजल को बाएं पैर मे गोली लगी है।
Also Read: मुख्तार की काली कमाई पर एक्शन जारी, बेटे-पत्नी की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और स्वाट टीम की तरफ से लगभग 15 राउंड फायरिंग की गई, जबकि चार तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ 25 राउंड फायर किए और मौका पर फरार हो गए। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है। वहीं, घायल तस्कर को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर एक पिस्टल, एक बंदूक, 11 छुरी, 3 कुल्हाड़ी, 2 कार, 9 गाय व 2 बछिया जीवित व 6 मवेशियों के अवशेष बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल तस्कर समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )