Sawan Special Song: भोलेनाथ बनकर Pawan Singh ने गाया कांवर गीत ‘गउरा रूसा जनि’, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह और प्रियंका सिंह का गाना ‘गउरा रूसा जनि’ सावन के पहले सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. गाना रिलीज़ होने के बाद ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सिंगर्स ने हर दिन भोलेनाथ की महीमा के गाने गाए, जिन्हें दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला. उसी फेहरिस्त में अब पवन और प्रियंका का गाना भी शामिल हो चुका है.


सिंगर पवन सिंह का गाना ‘गउरा रूसा जनि’ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. वीडियो रिलीज होने के चंद घंटों में ही वायरल हो गया. इसे कुछ समय में चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 48 हजार लोगों ने इसे पसंद भी किया है. गाने का वीडियो काफी मजेदार है. इसमें पवन सिंह भोलेनाथ के गेटअप में नजर आ रहे हैं और गउरा बनी एक्ट्रेस को मनाते दिख रहे हैं, लेकिन वो उतना ज्यादा ही भाव खा रही हैं.



पवन सिंह का यह गाना काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इन दिनों सवान के महीने की वजह से यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीँ आपको बता दें हाल ही में उनका एक गाना ‘शिवाला पा सोमारी’ रिलीज किया गया था, जो कि एक ही दिन में वायरल हो गया था. इसे 3 मिलियन व्यूज मिले थे. इसमें एक्टर को काफी जोश के साथ देखा गया था और गाने का म्यूजिक भी कमाल का था.


Also Read: Bigg Boss 15 को होस्ट करेंगे करण जौहर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे Boycott


Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं