Bigg Boss 15 को होस्ट करेंगे करण जौहर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे Boycott

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 15 जिसका इंतज़ार लोग बहुत ही बेसब्री से करते हैं. इस शो के कंटेस्टेंट से लेकर होस्ट भी लोगों को बहुत पसंद आते हैं. काफी समय से इस शो के कंटेस्टेंट्स और प्रीमियर की डेट को लेकर चल रही है. इस बीच शो को इसका नया होस्ट मिल गया है. हालांकि, ये होस्ट सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए होंगे, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है. यानी इस बार बिग बॉस में नए होस्ट नजर आने वाले हैं. ये होस्ट होंगे बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर. जी हां, करण जौहर 6 हफ्तों के लिए बिग बॉस 15 होस्ट करेंगे.


जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई वैसे ही यूज़र्स इस पर तरह-तरह के कमैंट्स करने लगे. कोई कोई बिग बॉस के मेकर्स के इस फैसले पर नाराज होने लगा तो कोई करण पर. क्योंकि, कुछ दर्शक चाहते थे कि ओटीटी पर बिग बॉस सीजन 15 को कोई और नहीं बल्की सिद्धार्थ शु्क्ला होस्ट करें. यही कारण है कि जब से यह बात सामने आई है कि करण जौहर बिग बॉस 15 ओटीटी होस्ट करेंगे, यूजर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.




आपको बता दें, करण जौहर को शो के लिए फाइनल करके चैनल ने तमाम दर्शकों को हैरान कर दिया है. इस बात को लेकर तमाम सोशल मीडिया यूजर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ ने तो बिग बॉस बॉयकॉट करने की बात भी कही है. यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शो को ना देखने की बात कही है. क्योंकि, यूजर यहां भी सलमान खान को ही बतौर होस्ट देखना चाहते हैं.



बॉलीवुड फ़िल्मी जगत के सबसे बड़े निर्देशक निर्माता करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने की खबर हाल ही में सामने आई है. वूट पर चलने वाले छह सप्ताह के लिए करण बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटी, का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को होगा. खास बात ये है कि इस बार शो 24/7 देख सकेंगे.


Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )