लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संगठन में व्यापक फेरबदल देखने को मिला है। पार्टी के कद्दावर नेता आकाश आनंद के करीबियों को बुंदेलखंड की कमान सौंपी गई है। लालाराम अहिरवार और मुकेश अहिरवार को बुंदेलखंड प्रभारी बनाया गया है। ये दोनों झांसी और चित्रकूट मंडल में पार्टी का काम देखेंगे।
इन्हें मिली झांसी मंडल की कमान
जालौन निवासी बृजेश जाटव और झांसी निवासी कैलाश पाल को झांसी मंडल की कमान सौंपी गई है। चंद्र दत्त गौतम और रविकांत मौर्या झांसी के जिला प्रभारी बनाए गए हैं। सुरेश चंद्र गौतम और श्याम पाल उर्फ छुन्नापाल को जालौन का प्रभारी बनाया है। राकेश कुशवाहा और रामस्वरूप ललितपुर के जिला प्रभारी बनाए गए हैं। आकाश आनंद के करीबी नेताओं में लालाराम अहिरवार, मुकेश अहिरवार और कैलाश पाल माने जाते हैं, जिन्हें फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
बुंदेलखंड में बसपा नेता आकाश आनंद का खासा प्रभाव रहा है। लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड के युवा वोटरों को साधने के लिए स्थानीय नेताओं की खास मांग पर आकाश आनंद की जनसभा हमीरपुर में तय की गई थी, लेकिन वह किसी कारण से निरस्त कर दी गई थी। इसी दौरान बसपा में काफी उथल-पुथल मची। प्रत्याशी बदलने से लेकर बुंदेलखंड में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे नेताओं को हटा दिया गया। आकाश आनंद के कई करीबी नेता इस बदलाव से प्रभावित हुए।
कपिलदेव वर्मा व लल्लू प्रसाद निषाद बने बांदा जिला प्रभारी
इनमें लाला राम अहिरवार को बुंदेलखंड प्रभारी पद से हटा दिया गया, बाद में सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था। इसका नतीजा यह निकला कि बुंदेलखंड की चारों सीटों पर बसपा प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। सबसे ज्यादा हालत झांसी सीट पर खराब हुई। इसी स्थिति को सुधारने के लिए बसपा में बड़ा फेरबदल किया गया है। अब आकाश आनंद के अधिकांश करीबी नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया गया है।
बांदा निवासी बलदेव प्रसाद वर्मा और जालौन निवासी जगजीवन अहिरवार को चित्रकूट मंडल का प्रभारी बनाया गया है। कौशलेंद्र कुमार वर्मा और जगदीश सिंह पटेल को चित्रकूट का जिला प्रभारी बनाया है। कपिलदेव वर्मा और लल्लू प्रसाद निषाद को बांदा का जिला प्रभारी बनाया है। बांदा निवासी संतोष वर्मा और हमीरपुर निवासी रामफूल निषाद को हमीरपुर का प्रभारी बनाया है। वहीं, रघुवर दयाल वर्मा व संतोष वर्मा को महोबा का प्रभारी बनाया गया है।
Also Read: मुरादाबाद: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने गोली मारकर की आत्महत्या, बेड पर पड़ा मिला शव
6 सेक्टर में बंटा यूपी
बसपा ने उत्तर प्रदेश को छह सेक्टरों में बांटा है, जिनमें सेक्टर तीन में झांसी, लखनऊ और चित्रकूट मंडल हैं। सेक्टर तीन का प्रभार झांसी निवासी शमसुद्दीन राइन, इटावा निवासी पूर्व एमएलसी भीमराव अंबेडकर और प्रयागराज निवासी अशोक कुमार गौतम को सौंपा गया है।
बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि पार्टी के कार्य को गति देने के लिए जिम्मेदारियों में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले झांसी और चित्रकूट मंडल को मिलाकर एक सेक्टर बनाया गया था। अब लखनऊ को इस सेक्टर में शामिल किया गया है। अब सेक्टर तीन में तीन मंडल रहेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)