बॉलीवुड: बिग बॉस के सीजन 13 में जबरदस्त हाई बोल्टेज ड्रामा स्टार्ट हो चूका है. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हो रही झड़प ने बिग बॉस के घर का काफी माहौल बदल रखा है. इन दोनों के रिश्ते की वजह से घर में आये दिन कुछ न कुछ कंट्रोवर्सी हुआ ही करती है. इस शो में दोनों के बीच खतरनाक नफरत दिखाई दे रही है. मीडिया खबरों है कि दोनों के बीच अफेयर था. शो में अब ये बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल को भी यही लगता है.
पिछले गुरुवार को एक एपिसोड में दिखाया गया था, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई संग उनके रिश्ते को लेकर चिढ़ाती नजर आती हैं. गार्डन एरिया में बिग बॉस डिलीवरी टास्क खत्म होने के बाद आरती सिंह, शहनाज गिल, सिद्दार्थ से पूछती है क्या उनका और रश्मि का अफेयर था? जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि तुम कौन हो, क्या तुम मेरी मां हो?

इससे साफ़ जाहिर होता है की शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गेम खेलती है. वो सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी एक उंगली पकड़ने को कहती है, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इस गेम में कोई पार्टिसिपेशन करते हुए नहीं दिखाते हैं. तब शहनाज असीम रियाज के पास जाती है और उसमें एक उगली पकड़ने के लिए कहती है. जिसके बाद शहनाज ने दावा कि रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड थी.
Also Read:इस बॉलीवुड सिंगर ने अनु मलिक को बताया हिंसक, कहा- उनकी अजीब हरकतों से…Tweet Viral
वहीं दूसरी बार उंगली पकड़ने पर शहनाज ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला अभी भी रश्मि से प्यार करते हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला हंसने लगते है. शहनाज फिर से असीम को अपनी उंगली पकड़ने को कहती हैं इसके बाद शहनाज कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि की कोर्ट मैरिज भी हुई थी.
Also Read:शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ख़ूनी खेल का खतरनाक वीडियो, कैप्शन में लिखा- बचके रहना!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































