बिहार के बेगूसराय का लाचार बुजुर्ग लगा रहा मदद की गुहार, जाहिद-अरमान ने पोती-बहू को कर लिया किडनैप, धर्मांतरण का बना रहे दबाव

बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) के डुमरी इलाके से एक मजबूर हिंदू शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आरोप लगाते हुए कह रहा है कि इलाके की बहुसंख्यक आबादी उन पर व उनके परिवार पर बहुत समय से इस्लाम कबूलने का दबाव बना रही थी और अब उन लोगों ने उनकी पोती और उनकी बहू का अपहरण कर लिया है।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने 25 जुलाई को इस वीडियो को रिकॉर्ड करके अपलोड किया था। इसमें पीड़ित व्यक्ति बताते हैं कि हम लोग डुमरी के रहने वाले हैं। मेरी पोती रजनी और बहू पार्वती को कुछ लड़कों ने रात से गायब किया हुआ है। इन लड़कों के नाम जाहिद और अरमान है। ये लोग हमें जान से मारने की धमकी देकर कहते हैं धर्म परिवर्तन करके या तो मुसलमान हो जाओ वरना ये-वो (बुरा) कर देंगे।

Also Read: मेरठ: कांवड़ यात्रा में महंत मछेन्द्र पुरी की रेकी कर रहा था नाजिम, किसी को दे रहा था सारी सूचनाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिंदेश्वरी साहू नाम के बुजुर्ग वीडियो में दोबारा पूछे पर स्वीकार करते हैं कि उन्हें उनके इलाके के मुसलमान धर्म परिवर्तन के लिए कह रहे हैं। उनके मुताबिक, ये समस्या कोई अभी की नहीं है। काफी समय से उनके साथ ऐसा हो रहा है। बराबर उन्हें व उनके परिवार को ये धमकियां मिलती रहती हैं। बिंदेश्वरी साहू कहते हैं कि उन्हें बस मदद चाहिए और कुछ नहीं।

वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने लिखा कि जिहादियों की जन्नत व हिंदू समाज के लिए नरक बन रहा है बिहार। क्या वाकई लाचार है सुशासन सरकार।

Also Read: UP में दंगा भड़काकर योगी सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश नाकाम, भगवा पहनकर मजारों को तोड़ने वाले दो सगे मुस्लिम भाई गिरफ्तार

बता दें कि बेगूसराय में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजौरा गांव में होली के समय मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं को निशाना बनाया था। विवाद बच्चों के झगड़ों से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में दूसरे समुदाय ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हिंदू समुदाय पर हमला कर दिया था। इस घटना में 20 से अधिक हिंदू घायल हो गए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )