पीलीभीत: नाइट ड्यूटी के दौरान ‘भूत’ ने उड़ाई सिपाही की नींद, सफेद कपड़े पहने जेल में घूमती दिखी आत्मा!

 

अक्सर आपने किस्से कहानियों में भूत में बारे में सुना होगा, जाना होगा। हॉरर फिल्में भी देखी होंगी। लेकिन क्या आपने हकीकत में भूत देखा है ? यदि नहीं तो आइए हम ऐसे यूपी पुलिस के एक ऐसे सिपाही के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने सच में भूत देखा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सिपाही का दावा है। दरअसल, पीलीभीत की जिला जेल में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही का दावा है कि उसने ड्यूटी के दौरान भूत को देखा है। बड़ी बात ये है कि इसी जिला जेल में तीन तत्कालीन जेल सुपरीटेंडेंट की अलग-अलग वजहों से मौत हो चुकी हैं। जिसके बाद अब वर्तमान जेलर साहब ने सख्ती से गश्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सिपाही द्वारा ये घटना 22 जुलाई, शुक्रवार रात 12 बजे के करीब की बताई जा रही है। सिपाही का कहना है कि उसने रात 12 बजे के करीब जिला जेल के गेट नंबर-2 के सामने वाली बेंच पर एक परछाई नुमा आत्मा को देखा। ड्यूटी कर रहे सिपाही ने उसे अपमो मोबाइल में कैद कर लिया। परछाई की फोटो को सिपाही ने अपने सहयोगियों समेत जेल सुपरीटेंडेंट और डिप्टी जेलकर को दिखाई। सिपाही उसके बाद से काफी डर गया है।

सख्ती से गश्त करने के आदेश जारी

इस मामले के सामने आने के बाद सिपाही ने उनको पूरा मामला बताया। इस खबर के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना की खबर तुरंत डिप्टी जेलर राघवेंद्र को दी गई। जिसके बाद डिप्टी जेलर साहब सिपाहियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। कारागार कैंपस का उन्होंने काफी देर तक निरीक्षण किया। जिसके बाद जिला जेल की सुरक्षा और गश्ती और भी तेज कर दी गई है।

Also Read : Kanwar Yatra: कहीं बरसाए जा रहे फूल तो कहीं परोसा जा रहा खाना, कांवड़ियों की सेवा में जुटे UP Police के अफसर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )