साधु का बनाया वेश, बसहा बैल लेकर घर-घर मांग रहे थे भिक्षा, बिहार में पकड़े गए UP के 6 मुस्लिम युवक, रोहिंग्या होने का आरोप

बिहार (Bihar) में साधू बनकर हिंदू समाज की भावना से खिलवाड़ करने वाले 6 संदिग्ध मुस्लिम युवकों को पुलिस ने हिरासत (Six Muslim youths caught) में ले लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से जुड़ा है। नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर सुबह-सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इन संदिग्धों के पास से 2 आधार कार्ड और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।

ये सभी संदिग्ध उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो सावन के महीने में बसहा बैल लेकर मोहल्लों में घूमते थे और भिक्षा मांगने के लिए घर-घर जाते थे। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से ये लोग साधु का वेश बनाकर मोहल्लों में घूम रहे थे। सभी बसहा बैल लेकर गली-गली घूमते थे और लोगों से पैसे और अनाज मांगते थे।

Also Read: बिहार के बेगूसराय का लाचार बुजुर्ग लगा रहा मदद की गुहार, जाहिद-अरमान ने पोती-बहू को कर लिया किडनैप, धर्मांतरण का बना रहे दबाव

इनके बारे में सूचना मिली कि सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं, जिसकी पड़ताल की गई और मंगलवार को सभी को पकड़ लिया गया। आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो किसी न किसी संगठन से जुड़े हैं और साजिश के तहत जिले में घूम रहे हैं। हालाकि, पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि वो भीख मांगकर अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे।

बताया जा रहा है कि इस तरह का काम करने वाला एक पूरा समूह है, जो कई जिलों में इसी तरह साधु बनकर घूमता है। हाजीपुर में भी कई जगहों पर और भी लोग हैं, जो मुस्लिम है लेकिन साधु के वेश में घूम-घूमकर भीख मांगने का काम करते हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पहले तो मेडिकल जांच कराई, जिसके बाद सभी के नाम पते का वेरिफिकेशन कराया गया।

Also Read: मेरठ: कांवड़ यात्रा में महंत मछेन्द्र पुरी की रेकी कर रहा था नाजिम, किसी को दे रहा था सारी सूचनाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि सभी के नाम पते का सत्यापन कराए जाने के बाद बॉन्ड बनाकर सभी को छोड़ दिया गया है। सभी गरीब तबके के लोग हैं जो भिक्षाटन कर अपना जीवन-यापन करते हैं। वहीं, इनके साथ मिले बैल को गौशाला के हवाले कर दिए जाने की बात भी कही जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )