नरेश अग्रवाल बोले- अखिलेश कल का लौंडा, हमारे पैरों पर खड़े थे अब आरोप लगा रहे कि मरवा देंगे

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक के बाद एक कई सियासी हमले किए। बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन टिटहरी है और मैं मोदी का हनुमान हूं। वहीं, सपा अध्यक्ष पर हमला करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश कल का लौंडा है, जोकि मेर रहम पर सांसद बने।


नरेश बोले- बता देना कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…

नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन तो पति-पत्नी में होता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। लोगों से कहा कि अगर बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। नरेश ने कहा कि देश को सिर्फ मोदी ही चला सकते हैं।


Also Read: निषाद पार्टी प्रमुख पर सपा प्रत्‍याशी का बड़ा हमला, कहा- योगी से करार कर भाजपा से लिए 50 करोड़ रुपए


इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा में मचे घमासान के बीच अखिलेश ने मुझसे पूछा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अग्रवाल ने कहा कि अब हरदोई वालो उनको बता देना कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।


Also Read: राजभर की ‘धमकियों’ का BJP पर कोई असर नहीं, आश्वासन न मिलने से टाली बैठक


बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि कल तक वो हमारे पैरों पर खड़े थे और अब आरोप लगा रहे हैं कि नरेश जान से मरवा देंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर नरेश से लगाव है, प्यार है तो लगाव में आएं। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में अपील करते हुए नरेश अग्रवाल नेकहा कि तुमको सौगंध है जिताकर ही भेजना।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )