कल्याण सिंह के समर्थन में उतरे भाजपा नेता पंकज सिंह, बोले- कश्मीर में खत्म हो आर्टिकल 370

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का समर्थन करते हुए जम्मू कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने की मांग की है। पंकज सिंह ने कहा है कि बीजेपी देश की जनभावना का सम्मान करती है, जो जनभावना है, उसी हिसाब से केंद्र की मोदी सरकार फैसला लेगी।


राजस्थान के राज्यपाल का किया समर्थन

बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मांग की थी कि वह पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब केंद्र की सरकार धारा 370 को हटाने को लेकर कोई फैसला करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस धारा की वजह से ही अलगाववादी नेता देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करते हैं। ऐसे में अब बीजेपी नेता पंकज सिंह ने उनका समर्थन किया है।


Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन में सीट बंटवारे का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट


जानकारी के मुताबिक, पंकज सिंह गोलघर स्थित एक रेस्त्रां में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने 23 फरवरी को भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन और 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री गोरखपुर में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह दिन गोरखपुर और पूरे देश के लिए एतिहासिक होगा। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह होंगे।


Also Read: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब श्रीनगर आने-जाने के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगी हवाई सेवा


इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को समापन सत्र में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे और समापन के मौके पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली होगी। इस रैली में इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिन्हें गिनना नामुमकिन होगा। उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के प्रतिनिधि आ रहे हैं।


Also Read: मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिनते ही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था ने टेके घुटने, बाघा बॉर्डर पर सड़ रहा अरबों का माल


अधिवेशन के अलग-अलग सत्रों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव डा.अनिल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा के हृदयनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता अपने विचार व्यक्त करेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )