मैंने खाई है भगवान राम की सौंगध, अगर राज ठाकरे ने नहीं मांगी माफी तो अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा: सांसद बृजभूषण शरण सिंह

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे (Ayodhya Visit) को लेकर विरोध तेज हो गया है। नंदिनीनगर महाविद्यालय में बुलाई गई बैठक में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने विरोध को लेकर रणनीति तैयार की। सांसद की अपील पर बैठक में शामिल समर्थकों व संतों ने भी विरोध करने की शपथ ली।

अयोध्या में प्रवेश के लिए लाशों से पड़ेगा गुजरना

इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों का ही नहीं, साधु-संतों का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि साल 2007 में राज ठाकरे व उनके समर्थकों ने उत्तर भारतीयों का जो अपमान किया था, उसे न तो भूला जा सकता है और न ही माफ किया जा सकता है। अयोध्या तो क्या, उत्तर भारतीय उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे।

Also Read: हिंदू संगठन की मांग, कुतुब मीनार का नाम बदलकर रखा जाए ‘विष्णु स्तंभ’

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने भगवान राम की सौगंध खाकर यह संकल्प लिया है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उन्हें अयोध्या में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। मैं आखिरी सांस तक दृढ़ संकल्प हूं, पीछे नहीं हटूंगा। यदि बिना माफी मांगें अयोध्या में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उन्हें लाखों लोगों की लाश के ऊपर से गुजरना होगा।

कालनेमि राक्षस से की थी राज ठाकरे की तुलना

बीजेपी सांसद ने एक सप्ताह पहले राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खाला था। उन्होंने कर्नलगंज, तरबगंज, नवाबगंज व बस्ती में बैठक कर समर्थन जुटाया। कर्नलगंज में सांसद ने राज ठाकरे की तुलना कालनेमि राक्षस से की थी। नवाबगंज में रावण की तरह पाप करने का आरोप लगाया था।

Also Read: 1992 में तथाकथित मस्जिद और अब 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त कर बनाएंगे काशीनाथ का मंदिर: संगीत सोम

सांसद ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं बल्कि, मेरा व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा कि मैं छह बार सांसद रहा हूं, एक बार पत्नी सांसद रही और बेटा दूसरी बार विधायक है, मुझे मंत्री पद की चाहत नहीं है। यदि किसी को मेरी हैसियत देखनी हो तो गोंडा आएं।

राज ठाकरे के विरोध में मिला हर समुदाय का समर्थन

राज ठाकरे के खिलाफ सासंद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध का हर समुदाय समर्थन कर रहा है। बैठक में अयोध्या, काशी, मथुरा के संत भी शामिल हुए। सिक्ख संगत ने सांसद के संकल्प को समर्थन देने का वचन दिया। वहीं, मुस्लिम समुदाय ने भी समर्थन किया है। सांसद ने तीन किलोमीटर लंबी रैली निकाली। भारतीयों का अपमान, नही सहेंगे-नहीं सहेंगे के नारे से समर्थक आगवानी करते दिखे। करीब छह घंटे तक आवागमन डायवर्ट रहा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )