1992 में तथाकथित मस्जिद और अब 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त कर बनाएंगे काशीनाथ का मंदिर: संगीत सोम

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से भाजपा नेता व सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम (BJP Leader Sangeet Som) ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा कि 1992 में तथाकथित मस्जिद ध्वस्त की थी और अब 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त करेंगे।

संगीत सोम ने कहा कि अब बनारस में भगवान काशीनाथ का मंदिर बनाया जाएगा। रामलला वर्षों तिरपाल में रहे। अब वह भव्य भवन में आ रहे हैं। ज्ञानवापी मस्जिद को ध्वस्त कर भगवान भोलेनाथ का परिवार बसाकर संपूर्ण मंदिर बनाया जाएगा। अब काशीनाथ मंदिर को उसी रूप में लेकर आया जाएगा।

Also Read: ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद?, 31 साल पुराना केस, जानिए इस पूरे मामले में कब क्या हुआ

दरअसल, ज्वालागढ़ के चौराहे पर सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर को कई बार रणभूमि में टक्कर दी। मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए प्राण न्योछावर कर दिए थे।

बता दें कि इससे पहले संगीत सोम ने दिल्ली के के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर एक न्यूज चैनल पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधि में शामिल मदरसे व मस्जिद बिना किसी रोक-टोक के ध्वस्त कर देने चाहिए।

Also Read: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: वीडियोग्राफी के विरोध में बवाल काटने वालों की आई शामत!, FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मस्जिदों, मदरसों में क्या पढ़ाया और सिखाया जाता है यह किसी से छिपा हुआ नही है। इस प्रकार के स्थल भारत और हिंदू विरोध के ट्रेनिंग के अड्डे बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्‍तान में एक ट्रेंड चल गया है, जहां हनुमान जयंती या रामनवमी पर यात्रा निकलेगी, वहां उपद्रव होगा। खासतौर से पश्चिम बंगाल और दिल्ली में।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )