भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले उन्नाव जिले से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। शनिवार को राम मंदिर को लेकर अपनी ही पार्टी से बगावत की बात करने वाले साक्षी महाराज ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। यही नहीं, बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को चुनौती दे डाली है।
राहुल को उन्नाव से चुनाव लड़ने की चुनौती
दरअसल, उन्नाव जिले में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल अब जा रहे हैं मानसरोवर और खा रहे हैं नॉनवेज। कहीं टोपी लगा रहे, कहीं शिव भक्त बन रहे तो कहीं राम भक्त। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बातों से खुद को हंसी का पात्र बना लेते हैं।
Also Read : इस मुद्दे को लेकर भाजपा से बगावत करने की तैयारी में साक्षी महाराज
इस दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को साल 2019 में उन्नाव जिले से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने यहां तक कहा कि राहुल उन्नाव से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ सकते हैं अगर मैं हारा तो राजनीति छोड़ दूंगा और राहुल हारे तो भारत छोड़कर वापस इटली चले जाएं। इस दौरान उन्होंने राहुल की मानसरोवर यात्रा पर भी तंज कसा।
Also Read : राम मंदिर के लिए राम परमहंस दास के आमरण अनशन का दूसरा दिन, बोले- ‘मंदिर न बना तो दे दूंगा प्राण’
अखिलेश की राजनीति पर बोले साक्षी महाराज
यही नहीं, इस दौरान बीजेपी सांसद के निशाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश भी रहे। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव सैफई में हिंदू मंदिर बनाएंगे तो बीजेपी विरोध नहीं करेगी। साक्षी महाराज ने कहा कि हम राम भक्त हैं लेकिन वेदों में लिखा है कि पहले अंदर से शुद्ध हो जाइए फिर देवता की पूजा कीजिए। कोई भी बिना शुद्ध हुए मंदिर में प्रवेश नहीं करता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )