Home Breaking भाकियू ने जन समस्याओं को लेकर लगाई महापंचायत

भाकियू ने जन समस्याओं को लेकर लगाई महापंचायत

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर महापंचायत किया। धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एडीओ समाज कल्याण भाष्कर मिश्र को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के नाम दस सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर शीघ्र निस्तारण की मांग किया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव सतीश चंद ओझा ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान और जनता की विरोधी है। पिपराइच की जनता पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से कोटेदारों की घटतौली से परेशान है। गेहूं का बाजार मूल्य अधिक होने पर कार्ड धारकों को चावल देकर गेहूं को अधिक मूल्य पर बाजार में बेचा जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विशुनदेव तिवारी ने कहा कि सीएचसी पिपराइच में हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा एमडी के नही होने से जनता परेशान है।

Also Read रवि किशन को आईफा अवार्ड, प्रशंसकों को समर्पित किया सम्मान

मीटर रीडर की लापरवाही से आम जनता के नाम गलत विद्युत बिल आ रहा है। पुलिस शिकायतों की त्वरित संज्ञान नही ले रही है। पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर प्रधानमंत्री योजना के तहत उन्हें आवास दिया जाय आदि की मांग किया। महापंचायत में तहसील अध्यक्ष रामजीत कन्नौजिया, ब्लाक अध्यक्ष अमृत पासवान, गीता सिंह, अनूपा देवी, सावित्री देवी, सुमित्रा सिंह, भीम पासवान, रामानुज विश्वकर्मा,अदालती गुप्ता आदि भाकियू कार्यकर्ता शामिल रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange