Budget 2019: इनकम टैक्स में छूट, किसानों को 6000 रूपए, साथ ही जानिए पूरे बजट का लेखा-जोखा बस एक क्लिक में

अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में सदन में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज बजट पेश किया. बजट स्पीच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही था बीजेपी सांसदों में जोश बढ़ता जा रहा था. इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बराबर मेज थपथपाते नजर आएं. पूरे भाषण में नरेंद्र मोदी लगातार मेज थपथपाकर कार्यवाहक वित्त मंत्री का हौसला बढ़ाते दिखे. और जैसे ही सदन में किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये भेजने का ऐलान हुआ पूरा सदन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा.


https://youtu.be/zxfv_mSiqh0

खुद मोदी भी इस ऐलान पर ‘वाह-वाह’ करते हुए मेज थपथपाए और अलग-अलग ऐलानों पर वाह-वाह करते सुने गए. दूसरी तरफ सत्ता बीजेपी सांसदों ने विपक्षी दलों से पूछा, ‘हाउ इज द जोश?’ मोदी सरकार का आज का बजट दो मायनों में बड़ा है. एक तो यह पिछले पांच बजटों की तरह पूर्ण नहीं था, बल्कि अंतरिम बजट था. दूसरा, इस बार बीमारी की वजह से अरुण जेटली बजट पेश नहीं कर रहे, उनकी जगह कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश किया.


यह है पूरे बजट का लेखा-जोखा


5 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं

लाख तक के इनकम पर कोई टैक्स न होने के बाद अब 1.50 लाख रुपए 80C के तहत छूट मिलेगा. साथ ही 80 D में 50 हजार रुपए की छूट होगी. इसके अलावा NPS करने पर 50 हजार रुपए की छूट मिलेगी. इस तरह कुल मिलाकर 7.50 लाख रुपए की आमदनी पर टैक्स नहीं देना होगा. सरकार ने यह भी साफ किया है कि, पहले से चली आ रही व्यवस्था के तहत 1.5 लाख रुपए की बचत पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा.


इसका मतलब यह हुआ कि अब आपके 6.50 लाख रुपए का इनकम टैक्स फ्री होगा. गौरतलब है कि, सरकार के इस ऐलान के साथ ही 3 करोड़ लोग टैक्स के दायरे से बाहर हो गए. बरहाल, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट स्पीच में भले ही 5 लाख के इनकम पर टैक्स नहीं लगाने का ऐलान किया हो लेकिन इसे लागू करने का फैसला अगली सरकार पर छोड़ दिया है. चुनावी साल में यह फैसला मोदी सरकार के लिए काफी फायदा पहुंचा सकता है.


तीन लाख करोड़ का हुआ रक्षा बजट

गोयल ने अपने बजट में देश की सुरक्षा को विशेष स्थान देते हुए कहा कि, देश का रक्षा बजट इस बार बढ़ा दिया गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर इसमें और फंड दिए जाएंगे. साथ ही गोयल ने कहा हमारी सरकार ने हाई रिस्क वाले इलाकों में तैनात सैनिकों की भत्ते बढ़ें.


महिलाओं को मिला विशेष स्थान

गोयल ने देश में महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि, हमारी सरकार में मुद्रा योजना के तहत 70 प्रतिशत कर्ज महिलाओं को दिए गए. पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि, हमारी सरकार ने पिछले 40 साल से लटकी हुई वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया.


आम आदमी कर रहा हवाई यात्रा

गोयल ने कहा कि आज आम आदमी हवाई यात्रा कर रहा है, गोयल ने कहा हमारी सरकार में देश में 100 से ज्यादा ऑपरेशनल एयरपोर्ट हैं. 5 साल में विमान से यात्रा करने वाली की संख्या दोगुनी हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में हाईवे विकास के मामले में सबसे आगे हैं. रोज देश में 27 किमी हाईवे बन रहे हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा तेज सड़क निर्माण अपने ही देश में हो रहा है.


वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द होंगी मंजूर

बजट में गोयल ने, वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू करने की बात कही. गोयल ने कहा, 21 हजार वेतन वाले मजदूरों को 7 हजार का बोनस. ग्रेच्युटी की सीमा दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई. साथ ही सभी कामगारों के लिए न्यू पेंशन स्कीम. मजदूरों के पेंशन में सरकार की हिस्सेदारी 4 फीसदी तक होगी. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 7000 रुपए का पेंशन मिलेगा. 60 साल से ज्यादा उम्र वाले मजदूरों को हर महीने 3000 रुपए का पेंशन मिलेगा. गोयल ने कहा, घरेलू कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मजदूरों के लिए पेंशन योजना. 10 करोड़ असंगठित मजदूरों को इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. 21 हजार तक वेतन वाले मजदूरों का बोनस 7 हजार रुपए होगा.


उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाएंगे दो करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन

मोदी सरकार की सबसे सफल योजना उज्ज्वला योजना पर गोयल ने गदगद होते हुए कहा कि, उज्ज्वला योजना के तहत अभी दो करोड़ और मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. छोटे किसान को हर साल 6000 रुपए दिए जाएंगे ताकि किसानों की आमदनी बढ़े. तीन किस्त 2000-2000 रुपए मिलेंगे. पैसे सीधे खाते में जाएंगे. इसकी 100 फीसदी सरकार फंडिंग करेगी. 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा. इस स्किम के तहत ऐसे किसान आएंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हो. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के 12 करोड़ छोटे किसानों को लाभ मिलेगा. इससे सरकार पर कुल 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च बढ़ेगा.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बोला धावा

देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है. पीयूष गोयल ने ऐसा कह कर सामान्य तबके के गरीब लोगों को दस फीसदी आरक्षण देने की बात को फिर दोहराया. गौरतलब है कि यूपीए सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, तो इस बयान पर काफी बवाल हुआ था. उस वक्त बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया था. अब मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह की बातों का ही जवाब देने की कोशिश की है, जिसमें तुष्टीकरण के बजाए गरीबों के कल्याण को अपने एजेंडे में उपर रखा गया.


मजदूरों को मिलेगी राहत

गोयल ने कहा कि, काम के दौरान किसी मजदूर की मौत पर EPFO की तरफ से 2.5 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया है. साथ ही ग्रेच्युटी का भुगतान 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है. इससे ग्रेच्युटी की रकम अब हमें ज्यादा मिलेगी. साथ ही गोयल ने कहा कि, हमारी सरकार में 10 लाख लोगों का इलाज आयुष्मान भारत के तहत हुआ. लोगों को करीब 3 हजार करोड़ रुपए का लाभ मिला.


छोटे व्यापारियों को मिली ताकत

छोटे व्यापारियों पर बात करते हुए गोयल ने कहा, पहले सिर्फ छोटे व्यापारियों पर लोन वापस करने की चिंता रहती थी, हमारे प्रयास से अब बड़े व्यापारियों को भी लोन वापस करने की चिंता रहती है. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पर बात करते हुए गोयल ने कहा कि, उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त रही है. उन्होंने कहा कि स्थायी ग्रोथ के लिए देश ने पिछले पांच साल में काफी काम किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. ऐसे समय में जब NSSO के जॉब डेटा से हर तरफ खलबली मची है तब पीयूष गोयल के दावे नए विवाद खड़ा कर सकते हैं.


आरक्षण की हुई बात

आरक्षण पर बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमने समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की स्थिति में सुधार करने के प्रयास किए हैं. इसी का नतीजा है कि ऐसे लोगों को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण देने की शुरुआत की गई है. साथ ही गोयल ने कहा, हमने पारदर्शिता के एक नए युग की शुरुआत की है और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है.


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.53 करोड़ घर बनवाए

सरकार की योजनाओं की सफलता के बारे में बात करते हुए गोयल ने कहा कि, कि 2014-18 के बीच हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.53 करोड़ घर बनवाए. साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं. एक सरकारी अभियान में जुड़कर लोगों ने इसे जन अभियान बना दिया है. गोयल ने कहा कि, हमारी सरकार, फिस्कल ईयर 2018-19 के लिए फिस्कल डेफेसिट टारगेट को 3.3 फीसदी से बढ़ा सकती है. मुमकिन है कि केंद्र सरकार यह टारगेट मिस कर दे. जब सरकार की आमदनी खर्च से कम होता है तो सरकारी घाटा बढ़ जाता है.


वित्त मंत्री ने की नोटबंदी की तारीफ

हमारी सरकार कालेधन को देश से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने नोटबंदी की तारीफ की. कहा- 3 लाख 38 हजार फर्जी कंपनियों की पहचान कर खत्म किया गया. एक करोड़ लोगों ने नोटबंदी के बाद टैक्स भरा है. नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला. बजट स्पीच खत्म करने से पहले वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह अंतरिम बजट नहीं बल्कि देश की विकास यात्रा है. पहली बार बजट पेश करने वाले पीयूष गोयल का बजट स्पीच लगभग 1.45 मिनट का रहा.


शूटिंग के लिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को मिलेगी एकल खिड़की

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी सुविधा का विस्तार भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए भी करने की घोषणा की. पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्म निर्माताओं को मिलती थी. वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए संसद में वित्त मंत्री ने कहा कि मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को शूटिंग की मंजूरी एकल खिड़की व्यवस्था के तहत उपलब्ध करायी जाएगी. पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्मकारों को उपलब्ध थी. गोयल ने कहा कि नकल को नियंत्रित करने के लिए सिनेमेटोग्राफी अधिनियम के तहत कैमरा रिकॉर्डिंग-रोधी प्रावधान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नियामकीय प्रावधानों में ‘स्वयं-घोषणा’ पर ज्यादा भरोसा करते हैं.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )