उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के विरोध में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह मामले में नया वीडियो सामने आया है. 11 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारता नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी युवक की शिनाख्त जीतू फौजी के रूप में हुई है जो महाव गांव का रहने वाला है. उसकी तैनाती जम्मू के श्रीनगर में हैं. घटना वाले दिन वह छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था. जीतू पर इंस्पेक्टर को गोली मारने के बाद उसकी पिस्टल और मोबाइल लूटने का भी आरोप है.
देखिये, ऐसे हुई इंस्पेक्टर की हत्या
घटना को अंजाम देने के बाद फौजी वापस ड्यूटी पर चला गया. फौजी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक विजय गौतम के नेतृत्व में सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के बाद गुरुवार को जम्मू रवाना हो गई. साथ ही एसटीएफ की दो टीमें जम्मू रवाना हुई हैं. बता दें पुलिस की एफआईआर में भी जीतू फौजी का नाम दर्ज है. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि टीमें जम्मू रवाना हो गईं हैं. आरोपी फौजी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इस मामले में एसएसपी के पीआरओ अजय दीप ने बताया कि हिंसा मामले में दो फौजियों के नाम सामने आए हैं. एक रिटायर्ड जबकि दूसरा श्रीनगर में तैनात है.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: SIT और STF जाँच में बड़ा खुलासा, एक फौजी ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली
बता दें, बीते सोमवार को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी के विरोध में उग्र भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गयी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख और माता पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर के परिवार को पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )