Pulwama encounter: लगभग 10 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद इंडियन आर्मी ने पुलवामा आतंकी हमले का पहला लेते हुए पुलवामा आतंकी हमले के मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में आर्मी ने जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुठभेड़ में हमारे चार जवान शहीद हो गए है.
सोमवार को शहीद हुए चारों जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे. इनमें मेजर वीएस धौंदियाल, हवलदार शिवराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह शामिल हैं. इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. वहीं, शनिवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक आईईडी को नाकाम करते वक्त सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे.
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड की मौजूदगी की सूचना मिली थी
मीडिया रिपोर्ट्स में के मुताबिक, सेना को इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. कहा जा रहा है कि इनमें पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला अब्दुल रशीद गाजी भी था. अभी उनकी तलाश जारी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )