बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मायावती काकहना है कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।


जरूरत पड़ी तो किसी भी सीट को खाली कराकर लड़ लूंगी चुनाव

उन्होंने कहा कि अभी मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की सफलता जरूरी है। मायावती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद कोई स्थिति बनती है तो वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हूं और जीत भी सकती हूं। उन्होंने कहा कि बसपा के आंदोलन के खिलाफ विरोधी कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।


Also Read: लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र के लिए सपा-बसपा ने की गठबंधन की घोषणा


बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन की घोषणा करते हुए सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि दोनों दल मिलकर समाज के करीब 85-90 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसा करके गठबंधन ने भाजपा और कांग्रेस से निराश लोगों के लिए तीसरे मोर्चे का विकल्प दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )