यूपी: DGP का सभी कप्तानों को आदेश, थानों में जलाने के लिए छोटे और फुटकर दुकानदारों से ही खरीदें मिट्टी के दिये

दिवाली का त्यौहार आ गया है, जिसकी धूम बाजारों से लेकर घरों तक में है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने एक ऐसा निर्देश दिया है, जिसकी वजह से सभी के चेहरे पर न सिर्फ मुस्कान आई है. बल्कि लोग सोशल मीडिया पर डीजीपी की सराहना भी कर रहे हैं.


किया ये ट्वीट

दरअसल, आगामी दिवाली के चलते डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने निर्देश दिए हैं कि सभी कप्तान थानों में दिवाली मनाने के लिए जो दिए खरीदें वो फुटकर विक्रेताओं से लें. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. डीजीपी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश @dgpup द्वारा सभी SPs/SSsP से आगामी दीपोत्सव के त्यौहार पर स्थानीय छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से क्रय किये गए मिट्टी के दीयों से सभी थानों को प्रज्वलित कर सजाये जाने के निर्देश दिए गए हैं.’


Also Read : बरेली: SO जावेद खान ने पेश की सौहार्द की मिसाल, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, किया जलाभिषेक


लोगों ने की सराहना

डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा कि, बहुत ही सराहनीय एवं शानदार कदम है उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा, समझ पुलिस के जवानों को मेरी तरफ से दीपावली की आकाश भर शुभकामनाएं.


https://twitter.com/govindkatiyarr/status/1187417138664853504?s=20

वहीँ दूसरे यूजर ने कहा कि, ये सही किया सर इससे गरीब आदमी की दिवाली भी खुशियों से भर जाएगी जय हो साहब की.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )