बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का आखिर क्यों काटा टिकट?, जानिए इनसाइड स्टोरी

बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर से बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह (Dhananjay Singh wife Shrikala Reddy Singh) का टिकट काट दिया है. बीएसपी ने उनकी जगह पार्टी से वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि श्याम सिंह यादव आज अपना नामांकन करेंगे.

श्याम सिंह यादव ने बताया कि बहन जी ने मुझे अपने आशीर्वाद से नवाजा है. बीती रात मायावती का फोन आया था और उन्होंने जौनपुर से दोबारा प्रत्याशी बनने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपने कागज वगैरह तैयार करवा लो. श्याम सिंह ने बताया कि वे तो अगले दिन बाहर निकलने वाले थे वो तो संयोग था कि मायावती का फोन आ गया. उनके सारे पेपर तैयार हैं. 1 बजे तरफ नामांकन करूंगा.

आखिर क्यों कटा श्रीकला रेड्डी का टिकट ?

सूत्रों की मानें तो बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट नहीं काटा है बल्कि श्रीकला रेड्डी ने ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, वो भी अचानक से. बसपा सूत्रों का कहना है कि अगर श्रीकला रेड्डी का टिकट ही था तो उन्हें दिया क्यों गया. बसपा का मानना है कि श्रीकला ने ऐसा फैसला भाजपा के दबाव में आकर लिया है. तमाम राजनीतिक विश्लेषक भी ऐसे कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी के कहने पर ही धनंजय सिंह की पत्नी ने चुनावी मैदान से पैर पीछे खींच लिए हैं. बहरहाल इस मामले पर अभी श्रीकला रेड्डी या धनंजय सिंह की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया था. श्रीकला के नाम की घोषणा होने के बाद से ही जौनपुर का चुनावी माहौल बदलने लगा था. भाजपा ने इस सीट पर कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से यहां से बाबू सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. श्रीकला के चुनावी मैदान में उतरने के बाद भाजपा के लिए जौनपुर की सीट जीतना आसान नहीं लग रहा था. यहां बसपा और भाजपा में कांटे की टक्कर दिख रही थी. लेकिन, श्याम सिंह यादव को टिकट मिलने के बाद अब इस सीट पर बीजेपी के लिए राहें कुछ आसान दिख रही हैं, मुकाबला अब दो तरफा न होकर ट्रिकोणीय बन गया है.

Also Read: बेंगलुरु में अमित शाह से मुलाकात के बाद राजा भैया ने कहा- प्रदेश की सियासत को लेकर कई बिंदुओं पर हुई बातचीत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )