अंबेडकरनगर: हाथियारों से लैस बदमाशों ने बसपा नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता और उनके ड्राइवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई है। यही नहीं, बसपा नेता पर फायरिंग के दौरान सड़क से गुजरने वाले दो लोग भी बुरी तरह घायल हुए हैं। इस वारदात के बाद पुलिस ने जिले के सभी बार्डर सील करवा दिये हैं।

 

बसपा नेता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार तीन बदमाशों ने बसपा नेता जुरगाम मेंहदी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बसपा नेता और उनके ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

Also Read: फर्जी शिक्षकों पर जल्द ही गिरेगी सकती है गाज, योगी सरकार ने सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट

 

इस घटना में बसपा नेता के ड्राइवर चालक सुमित यादव को भी गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने भी तम तोड़ दिया। वहीं, इस सनसनीखेज घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे दो राहगीर भी हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं।

 

Also Read: गुरुग्राम गोलीकांड में बड़ा खुलासा, जज की पत्नी और बेटे ने ईसाई धर्म अपनाने से किया इंकार तभी महिपाल ने मारी गोली

 

फिलहाल, दोनों राहगीरों का इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर में आज करीब दस बजे हुई इस घटना में एक माफिया का नाम सामने आ रहा है।

 

Also Read: Video: रामलीला में इस केन्द्रीय मंत्री की एक्टिंग देख चौंक गए दर्शक, आप भी देखिये दमदार एक्टिंग

 

जानकारी के मुताबिक, जुरगाम मेंहदी की जेल में निरुद्ध माफिया खान मुबारक से अदावत चल रही थी। अभी कुछ दिन पहले ही जुरगाम मेंहदी ने हमले की आशंका जताई थी। एएसपी अशोक राय ने कहा कि हमलावरों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है। कई थानों की फोर्स बदमाशों में तलाश में लगी हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )