5 स्टार होटल में गुंडागर्दी: पिंक पैन्टर आशीष पांडेय की बस्ती में मिली आखिरी लोकेशन

दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात में पिस्तौल लहराकर सरेआम गुंडई करने वाले पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय पिंक पैन्टर बेटे आशीष पांडेय की मंगलवार देर आखिरी लोकेशन यूपी के बस्ती में मिली. घटना के बाद से ही आशीष फरार है. उसका मोबाइल बंद है. वह कहाँ है पुलिस यह जानने में जुटी है.

 

Also Read: मेरठ: गोवंश कटान के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़, चीन तक जाता था मांस, 50 क्विंटल मांस बरामद, 8 गिरफ्तार

पिंक पैन्टर आशीष पांडेय की तलाश में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के कुछ स्थानों पर छपा मारा था. लकिन आशीष को लेकर कोई सुराग नहीं मिला. यूपी पुलिस भी आशीष की तलाश में जुटी है. सर्विलांस विभाग भी आशीष के मोबाइल फोन कीलोकेशन लगातार ट्रेस कर रहा है. पुलिस आशीष का सुराग निकालने के लिए आशीष के साथ मौजूद लड़कियों की तलाश में भी जुटी हैं लेकिन सभी लड़कियां फरार हैं.

 

Also Read: सपा छोड़ शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगे आज़म खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

 

 

आशीष की तालाश में पुलिस ने अम्बेडकरनगर में आशीष से सम्बंधित सथानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन आशीष का कहीं  कोई सुराग नहीं मिला. आशीष पांडेय के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

Also Read: Video: नशे में धुत पूर्व बीएसपी सांसद का ‘पिंक पैंटर’ बेटा, फाइव स्टार होटल में सरेआम लड़की को पिस्तौल दिखाकर दीं गालियां

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )