बदायूं: नहाते समय बनाया सिपाही की पत्नी का वीडियो, फिर बच्चों की गर्दन पर चाकू रखकर किया रेप

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता दलित और आरोपी युवक सामान्य जाति का है। ऐसे में पुलिस ने मुकदमे में दलित उत्पीड़न की धाराएं भी लगाई हैं। आरोप है कि युवक ने महिला का नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार रेप कर रहा था। फिलहाल, पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

बच्चों और सिपाही पति की हत्या करने की धमकी

पीड़िता ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सिपाही पति की पोस्टिंग जून 2022 से मुजरिया थाने में है। बच्चों की पढ़ाई की वजह से वह उझानी के सहसवान चौराहे पर एक मकान में किराए पर रहती थी। इस मकान के बराबर में पारस पुत्र हरिबाबू के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। पारस अक्सर पानी की डिमांड पूरी करने के लिए मकान मालिक का सबमर्सिबल पंप ऑन करने आता था।

Also Read: बरेली: SSP ने सिपाही रामू सिंह और अमित कुमार को किया बर्खास्त, दोनों लंबे समय से कर रहे थे गुंडई

पीड़िता ने बताया कि एक दिन वह बाथरूम में नहीं रही थीं। बाथरूम ऊपर से खुला होने की वजह से पारस ने उनके नहाते समय का फोटो और वीडिया बना लिया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि ब्लैकमेल कर आरोप ने शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, फोटो-वीडियो डिलीट करने की बात पर दोनों बच्चों और पति को मारने की धमकी देता रहा। इस बीच पीड़िता के पति को मजुरिया थाने में ही सरकारी आवास मिल गया, जिसके बाद वह वहां रहने लगी।

बच्चों के गले पर चाकू रखकर धमकाया

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आरोपी उनका रास्ता रोकता था। जब वह बच्चों को स्कूल छोड़ने या लेने जाती तो आरोपी मिल जाता था। 28 मई 2024 को उनके पति ड्यूटी से बाहर थे। इसी दौरान पारस उनके आवास पर आ धमका। जहां बच्चों के गले पर चाकू रखकर डराया धमका। इसके वह डर गई। आरोपी ने उनका दुष्कर्म किया। जब उनके पति को शक हुआ तो आरोपी की शिकायत उझानी पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Also Read: Kanpur: शर्मनाक! हीट स्ट्रोक से पुलिसकर्मी की उखड़ रहीं थीं सांसें और दारोगा बनाता रहा वीडियो, तोड़ा दम

इससे आरोपी उनके पति से रंजिश मानने लगे। आरोपी ने उनके पति को सिविल लाइंस क्षेत्र में घेरकर गाली गलौज की। इस मामले में आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई हुई थी। सिपाही की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पारस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ मुजरिया आरती कौशिक ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। विवेचना सीओ सहसवान कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)