टेक्नोलॉजी: हाल ही में ऐसा खुलासा हुआ है कि कई ऐसी ऐप्स हैं जो आपका फेसबुक आईडी और पासवर्ड चुरा रही हैं। बड़ी बात ये है कि 10 में से 9 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थीं। सिक्योरिटी अनैलिस्ट के मुताबिक ये वायरस वाली ऐप्स खतरनाक सॉफ्टवेयर के रूप में फैली थीं, और इन्हें 5,856,010 बार इंस्टॉल किया जा चुका है। कंपनी द्वारा रिपोर्ट करने के बाद इन 9 ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। हालांकि ऐसे में आपके फेसबुक डेटा के खतरे में पड़ने में संभावना रहती है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने अकाउंट को safe रख सके हैं।
फेसबुक पासवर्ड चेंज करें:
सबसे पहले आप अपने फेसबुक पासवर्ड को बदलें, और कोई कठीन पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें। उदाहरण के तौर पर ‘12345678’, ‘qwerty123’ जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल न करें
Facebook का पासवर्ड कैसे चेंज करें
इसके लिए सबसे पहल फेसबुक की Settings में जाएं, और यहां Security सेलेक्ट करें। यहां पर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा इसपर टैप करें।
यहां Login सेक्शन के नीचे Change Password बटन पर टैप करें।
अब यहां पर अपना मौजूदा पासवर्ड और नया पासवर्ड डालें, और Save Changes पर क्लिक करें।
सभी Device से कैसे करें Logout
अगर आपने अपना पासवर्ड बदल लिया है तो अब आप सभी डिवाइस पर लॉगइन हुए फेसबुक को लॉग आउट करें, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले Facebook Settings पर जाएं और Security पर टैप करके Login ऑप्शन पर जाएं।
Logged in सेक्शन के नीचे Show More बटन पर जाएं
फिर यहां Logout of all sessions पर क्लिक करें।
Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )