लखनऊ: प्रताप परिषद ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

लखनऊ: प्रताप परिषद के तत्वावधान में आज यानि कि रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. शक्ति नगर स्थित प्रताप भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजधानी के सैकड़ों क्षत्रियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जिसमें अनेक ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी सुंदर कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया.


अभय सिंह ‘निर्भीक’, जमुना बक्श सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, योगेश सिंह चौहान, संदीप सिंह अनुरागी तथा सुग्रीव सिंह ‘विमल’ ने कविता पाठ किया, प्रसिद्ध भजन गायक ओपी सिंह ने अपने भजनों से समारोह में भक्तों में माहौल को चरम पर पहुंचाया.


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मदन सिंह श्री जय करण सिंह एवं गृहमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में के.पी सिंह एवं दिवाकर त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. सम्मानित अतिथि के रूप में देश के ख्याति प्राप्त शिक्षा विद श्री एस.के.डी सिंह प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी डॉक्टर तृप्ति सिंह ने हिस्सा लिया. कमलेन्द्र सिंह सिंह भदौरिया ने इन्हें सम्मानित किया.



बता दें कि तृप्ति सिंह ने हाल में ही देहरादून में हुए राष्ट्रीय मास्टर मीट में उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक 4 राष्ट्रीय मेडल जीते हैं. 100 मीटर बाधा में दौड़ में स्वर्ण, लंबी कूद में रजत, 4 गुणे 100 मीटर में कांस्य, 4 गुणे 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया है.


Also Read: कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- सपा-बसपा की सरकार में हर चौराहों पर बैठे रहते थे दलाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )