कानपुर: रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी की कार के नीचे आया मीडियाकर्मी, बिना बात सुने काफिले को बढ़ाया आगे

उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर प्रत्यशियों की जीत के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार को रोड शो करने के लिए पहुंची. प्रियंका देश भर में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए घूम-घूम कर कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रही हैं. कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जयसवाल और अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजाराम पाल को जीत दिलाने के लिए प्रियंका ने रोड शो किया.


Also Read: साध्‍वी प्रज्ञा के बयान की IPS एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा, कहा- ये शहीद करकरे का अपमान


चुनाव प्रचार के कार्यक्रम के अनुसार जब प्रियंका गांधी कानपुर जिले के अहिरवां एयरपोर्ट पहुचीं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. सुरक्षा घेरे में प्रियंका गांधी को उनकी कार तक पहुंचाया गया.


Also Read: नरेंद्र मोदी नकली पिछड़े हैं, वहीं मुलायम जी असली पिछड़े: मायावती


इस दौरान जब काफिले के आगे बढ़ने की कवरेज मीडिया द्वारा की जा रही थी तभी एकाएक प्रियंका की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया. जिसकी वजह से मीडिया का कैमरा परसन प्रियंका गांधी की काली गाड़ी के नीचे कैमरे समेत गिर गया. कैमरा मैन ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और खड़ा होकर प्रियंका गांधी से उनके ड्राइवर व सुरक्षाकर्मी की शिकायत करने चल पड़ा. इस पर प्रियंका गांधी बिना मीडियाकर्मी की बात सुने ही अपने काफिले के साथ आगे बढ़ गईं.


Also Read: राहुल की हर साल 72000 वाली ‘न्याय’ स्कीम पर HC का नोटिस, पूछा- क्यों न इसे गरीबों को रिश्वत देना समझें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )