समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन किया। उन्होंने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यानी पीएसपी का निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी कर चुके हैं। शिवपाल ने यह भी कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएसपी के चुनाव चिन्ह पर ही अपना प्रत्याशी उतारेंगे। वहीं, मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से शिवपाल ने बड़ा बयान दिया है।
मुलायम के संसदीय क्षेत्र से उतारेंगे प्रत्याशी
बता दें कि समाजवादी सेकुलर मोर्चा के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कल आजमगढ़ में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव के ससंदीय क्षेत्र से भी सेकुलर मोर्चा का प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे। शिवपाल ने दावा किया है कि आजमगढ़ में सेकुलर मोर्चा का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा भी और भारी बहुमत से जीतेगा। आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है।
Also Read : गांधी जयंती पर शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश के 30 विधायक-पूर्व मंत्री जुड़ने को तैयार
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव कल रात लगभग 8.30 बजे सगड़ी तहसील के करसौली गांव स्थित शिक्षाविद् व गांधी पीजी कालेज मालटारी के पूर्व प्राचार्य स्व. कुबेरनाथ मिश्र के त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शिवपाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Also Read : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल और रघुराज को दिया बड़ा ऑफर
सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है। हमारा सेकुलर मोर्चा समान विचारधारा रखने वालों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगा।
बसपा के नेताओं से भी करेंगे बात
इस दौरान बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा कि पार्टी में बात करेंगे जो भी सेकुलर मोर्चा से जुड़ना चाहेगा उसका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना समाजवादी सेकुलर मोर्चा की मदद के कोई भी पार्टी केंद्र में सरकार नहीं बना सकती।
Also Read : मायावती और अखिलेश को तगड़ा झटका, शिवपाल के मोर्चा से जुड़ने की तैयारी में ये कद्दावर नेता
वहीं, बीजेपी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सेकुलर मोर्चा की लड़ाई भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ जारी रहेगी। डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बीजेपी में विलय के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि न पहले ऐसा हुआ है और न ही अब और न ही भविष्य में ऐसा होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )