मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। गुरुवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र को सीनियर छात्रों ने सिर्फ इस बात पर पीट दिया कि उसने बाल नहीं कटवाए थे। इस हमले में छात्र का सिर फट गया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए।
गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस
मेडिकल कॉलेज परिसर के भीतर बने मेडिकल चौकी के पीछे पार्किंग के पास करीब 30-40 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को घेरकर पीटा। गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया।
Also Read एम्स करेगा पर्यावरण और व्यावसायिक कारक संबंधित बीमारियो पर अनुसंधान
छात्र ने की शिकायत, प्राचार्य ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित छात्र ने इस मामले में पुलिस और कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया कि कैंपस में अघोषित रैगिंग का दबाव बनाया जा रहा है। सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को बाल छोटे रखने का आदेश दिया था, जिसे अधिकतर छात्रों ने मान भी लिया, लेकिन पीड़ित छात्र ने अपने भाई की शादी के कारण बाल नहीं कटवाए थे। इसी वजह से उसे सीनियरों की नाराजगी झेलनी पड़ी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस चौकी इंचार्ज से इस मामले की जानकारी मिली है। छात्र की शिकायत के आधार पर जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पहले भी हो चुके हैं रैगिंग के मामले
Also Read पोते ने दादा-दादी और दादा के बड़े भाई की फावड़े से निर्मम हत्या की, इलाके में मची सनसनी
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को लेकर पहले भी शिकायतें आती रही हैं। हालांकि, कॉलेज प्रशासन हर बार सख्त कदम उठाने का दावा करता है, लेकिन सीनियर छात्रों की दबंगई अभी भी जारी है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं