रेलवे पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 26 अधिकारी गिरफ्तार

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर।हाल ही में रेलवे विभागीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत हुई, जहां चीफ लोको इंस्पेक्टर के पदों के लिए 4 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की जानी थी। सीबीआई ने 3 और 4 मार्च की रात को छापेमारी कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया।

सीबीआई को सूचना मिली थी कि परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं। इस आधार पर एजेंसी ने मुगलसराय में तीन स्थानों पर छापेमारी की, जहां 17 उम्मीदवारों के पास से हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी बरामद हुई। जांच में पाया गया कि वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (डीईई) सुशांत पाराशर, जो 2014 बैच के अधिकारी हैं, को प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने अंग्रेजी में प्रश्न लिखकर एक लोको पायलट को दिए, जिसने उन्हें हिंदी में अनुवादित किया और आगे एक अन्य अधिकारी को सौंपा। इस प्रकार, प्रश्नपत्र कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से उम्मीदवारों तक पहुंचाया गया। सीबीआई ने इस मामले में सुशांत पाराशर सहित 26 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें लोको पायलट और अन्य रेलवे कर्मचारी शामिल हैं।

Also Read रियल एस्टेट इंडस्ट्री में भूचाल, अंसल ग्रुप पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज करने के निर्देश

सीबीआई ने आठ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा, हाथ से लिखे प्रश्नपत्र और उनकी फोटो कॉपियां भी जब्त की गईं, जो मूल प्रश्नपत्र से मेल खाती थीं। यह स्पष्ट संकेत है कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ था और इसमें कई अधिकारियों की संलिप्तता थी।
रेलवे में विभागीय परीक्षाओं का उद्देश्य कर्मचारियों को पदोन्नति देना होता है, जिससे वे उच्च पदों पर आसीन हो सकें। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां परीक्षाओं में अनियमितताएं और पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं। यह न केवल चयन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित करता है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों के साथ भी अन्याय होता है।
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि रेलवे विभाग अपनी परीक्षा प्रक्रियाओं में सुधार करेगा और सुरक्षा उपायों को सख्त करेगा।

Also Read रियल एस्टेट इंडस्ट्री में भूचाल, अंसल ग्रुप पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज करने के निर्देश

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं