चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में अब तक भारत अपराजेय रहा है, जबकि न्यूजीलैंड को एकमात्र हार ग्रुप स्टेज में भारत से मिली थी। दोनों टीमें अपने संतुलित संयोजन के साथ मैदान में उतर सकती हैं, हालांकि कीवी गेंदबाज मैट हेनरी की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में है।न्यूजीलैंड के पास भी संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। उनके तीन तेज और तीन स्पिन गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और खास बात यह है कि उनके स्पिनर बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अब तक 33-33 विकेट झटके हैं, जो मुकाबले की बराबरी को दर्शाता है।
गेंदबाजी भले ही बराबरी की हो, लेकिन बल्लेबाजी में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा समय के दो सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में शुमार हैं।इन दोनों दिग्गजों के वनडे करियर में मिलाकर 25,272 रन हैं, जबकि पूरे न्यूजीलैंड टीम के स्क्वाड को मिलाकर कुल 21,963 रन बनते हैंशुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि केएल राहुल ने कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाला है।
Sambhal Violence: संभल हिंसा में मास्टरमाइंड कौन? पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने दम दिखाया है, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना निरंतर नहीं रहा।टॉम लाथम और विल यंग ने शतक जरूर जड़ा है, लेकिन वे लगातार रन नहीं बना सके हैं।भारत अब तक अजेय रहा है, जिससे उसका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा।दुबई में खेले जाने वाले इस फाइनल में स्टेडियम में भारी संख्या में भारतीय समर्थक होंगे, जो टीम इंडिया के लिए अतिरिक्त मजबूती देंगे।न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारत की मजबूत बल्लेबाजी को रोकना होगी।
संभावित प्लेइंग XI (Final Playing 11)भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल,3. विराट कोहली,4. श्रेयस अय्यर,5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या,7. रवींद्र जडेजा,8. कुलदीप यादव,9. मोहम्मद सिराज,10 मोहम्मद शमी 11. वरुण चक्रवर्ती
Also Read नौ मार्च को बंद हो जाएगा पिपराइच चीनी मिल:.जीएम
फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन मौजूदा फॉर्म और संतुलन को देखते हुए भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है। न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने के लिए एक ऑलराउंड परफॉर्मेंस देना होगा, जबकि भारत अपने दमदार बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी से जीत की प्रबल दावेदार बनी हुई है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं
।