Chandra Grahan 2022: साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें क्या करें, क्या ना करें, किस राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव

साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) आज है. आज सुबह 07 बजकर 58 मिनट पर चंद्र ग्रहण प्रारंभ हो गया है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण हिंदू कैलेंडर की तिथि वैशाख पूर्णिमा को लगा है. पूर्णिमा तिथि 15 मई को दोपहर 12:45 बजे से शुरु हुई थी, जो आज 16 मई सोमवार को सुबह 09:43 बजे खत्म होगी. आज वैशाख पूर्णिमा व्रत है और चंद्र देव पर ग्रहण भी. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और चंद्रमा की पूजा की जाती है. आज चंद्र ग्रहण के समापन के बाद आप स्नान आदि से निवृत होकर शाम को चंद्रमा की पूजा करते हैं, तो चंद्र दोष दूर हो सकता है.

चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan Timing in India)

ये चंद्र ग्रहण सुबह 7.02 से शुरू हो चुका है जो दोपहर 12.20 पर खत्म होगा.  इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे से ज्यादा रहेगी. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है जो भारत में दिखाई नहीं देगा. यहां दिखाई ना देने की वजह से भारत में इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. यानी पूजा-पाठ या किसी भी तरह के शुभ कार्यों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी.

कहां- कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan Visibility)

ये चंद्र ग्रहण दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी-पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा.

ग्रहण में रखें ये सावधानियां (Chandra Grahan precautions)

ज्योतिर्विद के मुताबिक आज का पूर्ण चंद्र ग्रहण है भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक के  इसलिए सूतक के नियमों का पालन न करें. अगर कोई खाना चाहता है, सोना चाहता है तो कर सकता है. लेकिन अगर आप ग्रहण का लाभ उठाना चाहते हैं तो चाहते हैं तो ग्रहण के समय में मंत्रों का जाप करें, ध्यान करें. यह आपके लिए काफी अच्छा होगा. अगर आप चाहते हैं कि चंद्रमा आपको परेशान न करे तो ग्रहण के बाद दान कर सकते हैं. ग्रहण के बाद चांदी, दूध, चीनी, चावल का दान करें, इससे चंद्रमा की बाधाएं दूर हो जाएंगी.

भूलकर भी न करें ये गलतियां 

  • ग्रहण के समय को धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान किसी भी कार्य को करने की भूल न करें. अगर आप जाने या अनजाने में ऐसा करते हैं, तो आपको धन की हानि हो सकती है और परिवार में आपसी मतभेद शुरू हो सकते हैं.
  • मान्यता है कि ग्रहण के दौरान किसी भी धारदार चीज का प्रयोग करने से बचना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को इस नियम का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा तेल का प्रयोग या किसी भी ताले को खोलने से बचना चाहिए.
  • गर्भवती महिलाओं के लिए ग्रहण काल बेहद अशुभ माना जाता है. इन महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी होने पर बाहर निकलें. कोशिश करें कि आपका बाहर न निकलना हो.
  • शास्त्रों के मुताबिक ग्रहण के दौरान देवता कष्ट में होते हैं और इसलिए लोगों को भी किसी भी तरह के खानपान से बचना चाहिए. ऐसा करने से देवता नाराज हो सकते हैं. ग्रहण के समाप्त होने के बाद घर को गंगाजल से शुद्ध करें और फिर ही भोजन को खाएं.
  • अगर आप ग्रहण के दिन पड़ने वाले प्रभाव से बचना चाहते हैं, तो इस दिन स्नान करके दान करें. हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. दान करने से आपके दुख दूर होंगे और आप पुण्य कमा सकते हैं. यदि आपके जीवन में धन, दौलत, नौकरी या संतान आदि से जुड़ी कोई समस्या है तो इस दौरान आप कुछ विशेष चीजों को दान करें. इससे आपके जीवन में सकारात्मक असर पड़ेगा. ग्रहण काल के दौरान दान करने वाली वस्तु को अलग निकाल कर रख दें.

चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान
आज का चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा व्रत के दिन लगा है. ऐसे में आप पूजा के समय चंद्र देव के बीज मंत्र ॐ सों सोमाय नम: का जप करें. उसके बाद चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं जैसे मोती, सफेद कपड़ा, चावल, दही, चीनी, सफेद फूल आदि का दान करें. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और चंद्र दोष दूर होता है.

चंद्र ग्रहण 2022 राशियों पर प्रभाव
मेष: स्त्री को कष्ट
वृष: सुख
मिथुन: मानसिक व शरीर रोग की चिन्ता
कर्क: संतान कष्ट, अवसाद की स्थिति
सिंह: अप्राप्त लक्ष्मी की प्राप्ति
कन्या: धन-क्षति
तुला: दुर्घटना का प्रबल योग
वृश्चिक: मानहानि
धनु: अप्रत्याशित लाभ
मकर: सुख
कुंभ: स्त्री कष्ट, अपयश
मीन: मृत्युतुल्य पीड़ा

ग्रहण के अनिष्ट फल से बचने के लिए दान
कांसे या फूल के पात्र में काला तिल, सफ़ेद वस्त्र, दही, मिश्री, चांदी का चन्द्रमा दान करके दरिद्रनारायण को दे दें.

Also Read: Buddha Purnima 2022: गौतम बुद्ध की 10 ऐसी बातें, जिनसे दूर कर सकते हैं जीवन की सारी बाधाएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )