जम्मू कश्मीर के बड़गाम में बुधवार को भारतीय एमआई 17 विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में मथुरा के लाल कारपोरल पंकज कुमार सिंह और कानपुर के कारपोरल दीपक पांडेय शहीद हो गए. दोनों के घरों में जब सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया. खबर मिलते ही प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना शहीद दीपक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
आपको बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले दीपक पांडेय कानपुर के चकेरी के मंगला विहार में रहते थे. उनके पिता राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे श्रीनगर एयरबेस से फोन आया. फोन पर उन्हें बताया गया कि प्लेन क्रैश में उनके बेटे दीपक पांडेय की जान चली गई है.
कश्मीर में चॉपर क्रैश में शहीद पंकज कुमार सिंह के पिता नौहझील क्षेत्र के गांव जरैलिया निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर नौहबत सिंह मथुरा के बालाजीपुरम-सारंग बिहार में रहते हैं. उनके पुत्र पंकज कुमार सिंह एयरफोर्स के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में कॉरपोरल पद पर तैनात थे. बुधवार दोपहर 2:45 बजे नौहबत सिंह के पास विंग कमांडर प्रवीन कुमार का फोन आया. फोन पर विंग कमांडर ने बताया कि बुधवार को एक ऑपरेशन के दौरान चॉपर (हेलीकॉप्टर) क्रैश होने से पंकज शहीद हो गए.
बता दें कि लड़ाकू विमान नियमित उड़ान पर निकला था, तभी यह हादसा हुआ. विमान उड़ान भरने के बाद अधिक समय तक हवा में नहीं रहा, बल्कि तुरंत ही तकनीकी खराबी के चलते यह क्रैश हो गया. हादसे के बाद जहां वायुसेना का एमआई 17 विमान क्रैश हुआ, वहां आसमान में काला धुआं छा गया. विमान बड़गाम के कलान गांव के एक खेत में गिरा, जिसमें पायलट और को-पायलट शहीद हो गए.
Also Read: शाह ने साधा ‘अपना दल’, अनुप्रिया से मुलाक़ात के बाद इन शर्तों पर बनी सहमति
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )