महिला पॉलिटेक्निक में ‘चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल’ कार्यक्रम का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, असुरन चौराहा में शुक्रवार को ‘चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को बाल यौन शोषण से बचाव और इसके प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम समाधान अभियान संस्था और इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
Also Read संतकबीरनगर में आंखों की रोशनी जाने से परेशान राज किशोर की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, हंगामा
कार्यशाला में संस्था की निदेशिका श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री ने छात्राओं और शिक्षकों को पॉक्सो एक्ट 2012 के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल यौन शोषण के मामलों को पहचानने, उनसे बचने और कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।
Also Read सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 200 से अधिक लोगों की समस्याएं
इस दौरान छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे और प्राप्त जानकारी को अत्यंत उपयोगी बताया। वहीं, शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर और सतर्क बनाने में मददगार साबित होंगे।
Also Read सीएम योगी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर किया मल्यार्पण, , स्मृतियों को किया नमन
संस्था की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि समाज में इस विषय पर खुली चर्चा हो और बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता बढ़े। कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज में इस तरह की बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने और जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लिया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं